भोपाल। विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में बीजेपी उम्मीदवारों के प्रचार का जिम्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद संभाल लिया है। राफेल समेत तमाम मुद्दों पर हमलावर कांग्रेस पार्टी पर पलटवार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार माने जाने वाले नेताओं के गढ़ में जाकर उन्हें चुनौती देने का फैसला किया है।
MP elections: Modi handled the Congress-affected areas, will rally from today’s rally
मोदी अगले 3 दिनों में छत्तीसगढ़ की अंबिकापुर और मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा और ग्वालियर में रैलियों को संबोधित करेंगे। वह आज मध्यप्रदेश के शहडोल में रैली करेंगे। दिलचस्प यह है कि आज ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शहडोल में होंगे। वह यहां एक रोड शो के जरिए अपना दम दिखाएंगे। आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मध्य प्रदेश में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस के गढ़ में मोदी
पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भी रैली को संबोधित करेंगे, जिसे छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के संभावित मुख्यमंत्री उम्मीदवार टीएस सिंह देव का गढ़ माना जाता है। आज शाम को ही मोदी ग्वालियर में एक सभा को संबोधित करेंगे, जो कांग्रेस सांसद और मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के दबदबे वाली सीट मानी जाती है।
छिंदवाड़ा में भी रैली
रविवार को मोदी मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में रैली करेंगे, जो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के एक और दावेदार कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। दरअसल, बीजेपी ग्वालियर और छिंदवाड़ा में कांग्रेस को कड़ी चुनौती देने की तैयारी कर रही है।
यहां मोदी और राहुल का आमना-सामना
मध्यप्रदेश के शहडोल में आज पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच ‘सीधी जंग’ दिखेगी। मोदी दोपहर 2 बजे से एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष शाम 5 बजे से शहडोल शहर में एक रोड शो निकालेंगे। रोड शो से पहले राहुल गांधी यहां के एक गणेश मंदिर में दर्शन करने वाले हैं। राहुल आज ही मध्यप्रदेश के कई आदिवासी बहुल इलाकों में भी रैली करेंगे।
राहुल की भी कई रैलियां
राहुल की सबसे पहली रैली देवरी विधानसभा में होगी, जिसके बाद वह बारघाट और मंडला में सभाओं को संबोधित करेंगे। शहडोल संसदीय क्षेत्र में कुल 8 विधानसभाएं- जयसिंह नगर, जैतपुर, कोटमास अनूपपुर, पुष्पराजगढ़, बांधवगढ़, मनुपुर और बारवरा हैं। शहडोल विधानसभा को बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है। पिछले तीन विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने यहां की 8 सीटों में 6 पर, जबकि कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी।