मप्र: 25 सितंबर तक जारी हो सकती है कांग्रेस की पहली सूची, मौजूदा विधायकों के टिकट पहले होंगे तय

0
319

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव से के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने की तैयारी कर ली है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से करीब आधा सैकड़ा सीटों के द्रावेदारों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेज दी है। संभवत: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मप्र प्रवास के बाद 25 सितंबर तक पहली सूची जारी हो सकती है। सूची में जीतने वाले मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं।
MP: First list of Congress may be issued till September 25, tickets for existing MLAs will be decided first
कांग्रेस इस बार सभी प्रत्याशियों को प्रचार के लिए ज्यादा समय देने वाली है। पार्टी अभी मौजूदा किसी भी विधायक का टिकट काटने के मूड में नहीं है। दूसरी सूची में बाकी बचे विधायकों को भी एडजस्ट कर लिया जाएगा। जबकि आखिरी सूची जारी होने तक कसमकस की स्थिति रहेगी।

पहली सूची में हो सकते हैं इनके नाम
पीसीसी सूत्रों के अनुसार पहले घोषित होने वाली सूची में अजय सिंह, बाला बच्चन, रामनिवास रावत, जीतू पटवारी, लाखन सिंह यादव, डॉ गोविंद सिंह, केपी सिंह, जयवर्द्धन सिंह, आरिफ अकील, सुंदरलाल तिवारी, हिना कावरे, मधु भगत, रजनीश सिंह, मनोज अग्रवाल, ब्रजेंद्र सिंह यादव, महेंद्र सिंह यादव, हेमंत कटारे, योगेंद्र सिंह, हर्ष यादव, उमंग सिंघार, कमलेश्वर पटेल, यादवेंद्र सिंह, शैलेंद्र पटेल, गोपाल चौहान, सुरेंद्र बघेल, सौरभ सिंह, नीलेश अवस्थी, तरुण भानोत, संजीव उइके, सोहनलाल बाल्मीकि, जतन उइके, सचिन यादव, विजय सिंह सोलंकी और हरदीप सिंह डंग आदि शामिल हैं।