TIO भोपाल
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार देर रात तक प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3255 पर पहुंच गई। इंदौर में 1699 और भोपाल में 656 मरीज हो गए हैं। अब तक 190 की मौत हो गई है। बुधवार को प्रदेश में 116 नए पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 7 लोगों की मौत हुई। जबलपुर के तीन माह की बच्ची की कोरोना संक्रमण से जान गई। उसके थ्रोट के सुआब के सैंपल की जांच रिपोर्ट मौत के करीब डेढ़ दिन बाद आई। राजधानी में एक ही दिन में सबसे ज्यादा 46 नए मरीज मिले। इनमें एक सीनियर आईपीएस अफसर भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में इनके तीन सैंपलों की जांच कराई गई। एक रिपोर्ट पॉजिटिव और दो निगेटिव आईं। उधर, इंदौर में एक ही दिन में सबसे ज्यादा 138 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए।
उज्जैन में 7 महीने के बच्चे समेत 14 नए मरीज मिले। ग्रीन जोन में रहे झाबुआ और नीमच कोरोना पॉजिटव मरीज मिलने से ऑरेंज जोन में आ गए। पेटलावद के पास नाहरपुरा गांव में एक महिला पॉजिटिव पाई गई। मुरैना, ग्वालियर और जबलपुर में 5-5 नए मरीज मिले। नए मरीज दूसरे शहरों से कुछ दिन पहले ही वापस आए।
जबलपुर में 5 नए संक्रमित, अब तक 115 केस
जबलपुर में बुधवार को कोरोना संक्रमित 5 नए मरीज मिले। शाम को मिली 132 सैंपल रिपोर्ट में अन्ना मोहल्ला निवासी 24 साल का युवक पॉजिटिव मिला। देर रात ग्वालियर से जारी 137 की जांच रिपोर्ट में 4 और मरीज सामने आए। कोरोना से मरने वाली 3 माह की बच्ची हनुमानताल इलाके की रहने वाली थी। जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा 115 पर पहुंच गया। अब तक 3 लोगों की मौत हुई है।
इंदौर: पॉजिटिव भी कम आ रहे, 556 सैंपल में 18 मरीज मिले
लॉकडाउन वन में इंदौर में मरीजों के ठीक होने की रिकवरी दर केवल 6.50 फीसदी थी, जो बढ़कर 37.35 फीसदी हो गई। एक हजार से अधिक कोविड मरीजों वाले शहरों में रिकवरी रेट में जयपुर (41.52 फीसदी) के बाद इंदौर दूसरे स्थान पर आ गया, जबकि राष्ट्रीय औसत 28.29 फीसदी है। सैंपलिंग के लिए प्रशासन ने 25 टीमें बनाकर तेजी ला दी है। पहले 450 के आसपास सैंपल लिए जा रहे थे, जो मंगलवार को 723 और बुधवार को 1174 हो गए। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने संबंधित एजेंसी को हर दिन एक हजार से अधिक सैंपलिंग किट भेजने को कहा है। कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने कहा कि इंदौर के सैंपल निजी लैब को दे रहे हैं, ताकि रिपोर्ट जल्दी मिले। बुधवार को 600 सैंपल निजी लैब को दिए, ताकि बैकलॉग न रहे। इसी बीच शहर में बुधवार को कोरोना के 18 नए मरीज मिले। दो मरीजों की मौत भी हुई। इसके साथ ही कुल मरीजों का आंकड़ा 1699 हो गया। हालांकि राहत की बात ये है कि 556 सैंपल में से 538 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। पॉजिटिव रेट भी घटकर 3.23 हो गया है। कोरोना से शहर में अब तक 83 लोग जान गंवा चुके हैं।
भोपाल: 46 नए पॉजिटिव, 4 मौतें भी, 27 ठीक होकर घर लौटे
भोपाल में बुधवार को 46 पॉजिटिव मरीज मिले। राजधानी में यह एक दिन में नए संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इनमें एक वरिष्ठ आईपीएस अफसर शामिल हैं। हालांकि उनकी दो रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, लगातार दूसरे दिन 4 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा। इनमें एक मरीज हमीदिया, एक चिरायु और एक एम्स में भर्ती था। जबकि एक अन्य महिला की मौत 2 दिन पहले हो गई थी, उनकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है। दूसरी ओर, सुपर हॉटस्पॉट जहांगीराबाद में 13 और संक्रमित मिले। यहां अब तक 127 लोगों में संक्रमण फैल चुका है।
ग्वालियर: 44 दिन में पहली बार एक ही दिन में 5 नए संक्रमित मिले
पिछले 44 दिन में जिले में बुधवार को पहली बार एक ही दिन में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें शाहीनबाग में रहकर दिल्ली से पिता का इलाज कराके 28 अप्रैल को एंबुलेंस से लौटे जमना ऑटो के कर्मचारी एनएमक्यू शमशी के परिवार के तीन लोग शामिल हैं। उनके पिता शैफउद्दीन (86), पत्नी द्राक्षा (45) और बेटे अरवाज (25) और भोपाल से लौटे पिछोर निवासी पवन (17) व अरविंद कुशवाह (18) भी संक्रमित पाए गए।