मप्र की मंत्री को हेयर लाइन फ्रैक्चर के बाद ले गए थे दिल्ली, वहां पता चला आॅपरेशन की जरूरत नहीं

0
280

इंदौर। इलाज के लिए सोमवार को एम्स दिल्ली पहुंची प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा व संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ के हाथ में हुए हेयर लाइन फ्रैक्चर का आॅपरेशन नहीं किया जाएगा। हाथ पर प्लास्टर चढ़ाकर बगैर आपरेशन के ही उसे ठीक किया जाएगा। एम्स दिल्ली के डॉक्टरों ने जांच के बाद यह निर्णय लिया है। हालांकि उन्हें कुछ हफ्तों तक हाथ में प्लास्टर रखना होगा।
MP had taken the hairline after the fracture in Delhi, there was no need to know the operation
एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. ज्योति बिंदल ने बताया कि एम्स दिल्ली के डॉक्टरों से चर्चा के बाद सोमवार दोपहर को उन्हें विशेष विमान से दिल्ली भेजा गया था। एम्स दिल्ली के एचओडी डॉ. राजेश मल्होत्रा ने पहले सिटी स्कैन रिपोर्ट देखकर आॅपरेशन करने की आवश्यकता बताई थी।

मंगलवार को उन्होंने दोबारा जांच करने के बाद आपरेशन न करने का निर्णय लिया। मालूम हो कि रविवार देर शाम मंत्री साधौ इंदौर में आयोजित एक संगीत समारोह में शामिल होने पहुंची थीं। यहां उनका पैर केबल वायर में फंस गया था जिससे वे गिर पड़ी थीं। इस हादसे में उनके कंधे के पास फैक्चर हो गया।