भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही एक-दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है। इस विडियो में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘कोई कहता है इसके ऊपर तो चार केस हैं। मैं तो कहता हूं होएं बड़े पांच। मैं तो बड़े स्पष्ट रूप से कहता हूं कि मुझे तो जीतने वाला चाहिए।’ इस विडियो को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आॅफिशल ट्विटर हैंडल के साथ-साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शेयर किया है।
MP Vishnu Election: Kamal Nath’s video viral: no matter how many cases a candidate wins on the case
सीएम शिवराज ने भी कसा तंज
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने आॅफिशल ट्विटर अकाउंट से विडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘अगर यही कांग्रेस की राजनीति है तो….बाकी जनता खुद समझदार है, वही फैसला करेगी कि 28 नवंबर को मतदान कर किसे विजयी बनाएगी।’
संबित प्रवक्ता ने कहा- मध्य प्रदेश में कांग्रेस बेचैन
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस विडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘कोई कहता है चार केस हैं, कोई कहता है पांच केस हैं…होएं कितने भी केस हमें तो बस जीतनेवाला चाहिए।….यह कांग्रेस की मूलभूत विचारधारा है…कि अपराधियों को राजनीति में बढ़ावा मिले। यह मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बेचैनी को साफ दशार्ता है।’
बता दें कि मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार देर शाम 155 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। मध्य प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में 28 नवंबर को मतदान होना है, जिसके परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।