भोपाल। चार दिन पहले बेटी से कथित तौर पर रेप करने वाले 22 साल के आरोपी को महिला ने अपने जाल में फंसाकर पुलिस के हवाले कर दिया। भोपाल के श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन के इंचार्ज बीपीएस बैंस ने बताया कि 14 वर्षीय पीड़िता कक्षा 9 की छात्रा है। पिछले एक महीने से दर्जी की दुकान चलाने वाला उसका पड़ोसी समीर खान उसका पीछा करता था।
Mum was arrested for raping minor
खान से कथित तौर पर बच्ची को अपनी बाइक पर लिफ्ट आॅफर की, पहले तो उसने मना किया लेकिन बाद में जब खान ने जोर देकर कहा तो वह मान गई। कुछ दिन तक यूं ही चलता रहा।
आरोपी ने धमकी भी दी
पुलिस ने बताया कि 22 जुलाई को खान पीड़िता को केरवा बांध के पास एक सुनसान जगह पर ले गया और उसका रेप किया। खान ने पीड़िता को धमकी भी दी कि अगर उसने किसी से कुछ बताया तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
बुधवार को पीड़िता ने हिम्मत करके पूरी बात अपनी मां को बताई। पीड़िता की मां ने खान को पकड़ने का प्लान बनाया। अगले दिन जब पीड़िता ने खान से लिफ्ट ली तो वह उसे श्यामला हिल्स की एक सुनसान जगह पर ले गया और उसे छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीड़िता की मां और उसकी बड़ी बहन खान की बाइक का पीछा करते हुए वहां पहुंची और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
कई धाराओं में केस दर्ज
इसके बाद उन्होंने ‘डायल-100’ पर पुलिस को सूचना दी। खान ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि खान के खिलाफ अपहरण, छेड़छाड़ और बलात्कार की धाराओं में केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।