मुस्लिम नौजवानो और समाज सेवियों ने क्रिश्चियन समुदाय के धर्म गुरुओं से की मुलाक़ात

0
539

भोपाल, TIO

विगत दिनों श्रीलंका के चर्च में हुए आतंकी हमले के विरोध में भोपाल के सेंट फ्रांसिस चर्च जहांगीराबाद में मुस्लिम नौजवानो और  समाज सेवियों ने क्रिश्चियन समुदाय के धर्म गुरुओं से मुलाक़ात की और बेकिसुर मारे गए श्रीलंकाई लोगो के लिए दुआ की और दुनिया को शांति का पैगाम दिया।

आर्चबिशप लियो  कॉर्नेलिओ ने अपने सन्देश में कहा दुनिया सिर्फ शांति से ही सुचारू रूप से चल चल सकती है।  हिंसा को यीशु ने हमेशा निंदा की है, क्रिश्चन नेशनल काँसिल के श्री सिबलून ने बताया कि यीशु शांति का संदेश लेकर ही पृथ्वी पर आए उन्होंने हिंसा के विरुद्ध अमन का पैगाम दिया। पूर्व एडीएम ओमर फारुख खट्टानी ने बताया कि इस्लाम अमन का पैगाम देता है हिंसा की यहां कोई जगह नही। इसीबात को आगे बढाते हुए कैथोलिक चर्च के जनसम्पर्क अधिकारी फादर मारियो स्टीफेन ने यीशु की उस बात को बताया कि यीशु ने पाप से घृणा की, पापी को सुधारने का प्रयास किया। फादर दिलीप मिंच ने लोगो से सद्भाव से रहने की अपील की।रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी सयैद शाकिर हुसैन ने सभी धर्मों में शांति सन्देश को प्राथमिकता से बताया।

इस अवसर पर फ़ा.माइकल पैरिश ने सन्देश दिया कि निर्बल और कमज़ोर बीमार की सेवा से ईश्वर प्रसन्न होता है।  प्रिस्ट सिस्टर नोरिन, मुनव्वर अली खान (इंसानी बिरादरी) मीडिया एसोसिएट्स से जावेद खान ने भी अपने विचार साझा किए। एडवोकेट आबिद मो.खान , डॉ सयैद जावेद नोमानी, गुलरेज, कलीम उल्लाह खान ,विक्रम जी, रिहान खान, आदि मौजूद थे।