नंदकुमार ने कहा- 2 लाख के चक्कर में किसान साफ, किसानों ने कहा-गांव में घुसने नहीं देंगे

0
404

खंडवा

बारिश से फसलों की बर्बादी के चलते प्रदेश व केंद्र सरकार से मुआवजा राशि की मांग को लेकर किसानों ने गुरुवार को पुरानी अनाज मंडी प्रांगण में प्रदर्शन किया। इसमें ज्ञापन लेने पहंुचे सांसद नंदकुमार सिंह चौहान प्रदेश सरकार पर तंज कसते वक्त अपनी टिप्पणी से उलटे किसानों के निशाने पर आ गए। भारतीय किसान संघ ने मंडी कार्यालय में ही सांसद के खिलाफ न केवल निंदा प्रस्ताव पास करते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखा, बल्कि यह भी तय हुआ कि अब उन्हें गांव में घुसने नहीं देंगे।

दरअसल, चौहान ने मंच को राजनीतिक बनाते हुए प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए किसानों को दोषी ठहरा दिया। वे बोले, साेयाबीन गई, कपास गई अाैर प्याज भी गया। माफ करना, बाबू 2 लाख के चक्कर में किसान भी साफ हाे गया।

सांसद बोले- नया कर्ज न लेने से नहीं मिला बीमा 

सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने कहा कि मैंने कहा कि 2 लाख के चक्कर में किसान अा गया, क्याेंकि 2 लाख की अास में उसने पुराना कर्ज नहीं भरा अाैर नया कर्ज भी नहीं लिया। इससे फसल बीमा का जाे प्रीमियम नए कर्ज के साथ हर फसल का कटता है वह नहीं कटा और किसान बीमा से वंचित हाे गया।

उन्हें ज्ञापन लेने बुलाया था, हमारा ही अपमान कर गए 
भाकिसं प्रवक्ता जय पटेल ने कहा कि सांसद काे फसलाें के संबंध में ज्ञापन लेने व चर्चा के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्हाेंने किसानाें का अपमान कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। सत्ता परिवर्तन के लिए किसानाें काे दाेषी बताया। अाने वाले समय में इन्हें गांव में घुसने नहीं देंगे।