नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ प्रस्तावित महागठबंधन बिना दुल्हे के बैंड, बाजा, बारात की तरह है. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वेकेंसी नहीं है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन इस तरह का है कि बैंड, बाजा और बारात तैयार है लेकिन दुल्हा गायब है. प्रधानमंत्री पद पर दावा करने वाले करीब दो दर्जन उम्मीदवार हैं.
Naqvi’s attack on the Maha Sanghbandan: Said- The opposition is like the groom’s band Baja, like the procession
सपा, बसपा, राजद जैसी पार्टियां अन्य दलों के साथ मिलकर 2019 के आम चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए एक मोर्चा बनाने की योजना बना रही हैं. कांग्रेस पर तंज कसते हुए अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने पहले घोषणा की कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. बहरहाल, 12 घंटे के अंदर उन्होंने उनका नाम वापस ले लिया. यह इस तरह की पहली घटना थी जिसमें कांग्रेस ने (गांधी का नाम) वापस किया है.
यह नामांकन से पहले ही वापस ले लिया गया. सवाल के जवाब में नकवी ने कहा कि राजनीति में स्थायी दोस्ती या नाराजगी नहीं होती है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने ह्यनो एंट्री का बोर्ड नहीं लगाया हुआ है.नकवी ने कहा कि भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने की घटनाओं को सांप्रदायिक रंग नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीट-पीट कर हत्या करना संगीन जुर्म है. दुर्भायग्य से जब ऐसी चीजों का राजनीतिकरण होता है, आपराधिक घटना को सांप्रदायिक रंग दिया जाता है तब इन कृत्यों में शामिल अपराधियों को सामाजिक संरक्षण मिलता है.
उन्होंने कहा कि अपराध अपराध होता है. अपराध को सांप्रदायिकता से नहीं मिलाएं और ऐसे जघन्य अपराधों को सांप्रदायिक चीजों के तौर पर पेश नहीं करें. अपराध का धर्म या जाति नहीं होती है. तीन तलाकको ह्यखराब परंपरा बताते हुए नकवी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा इस चलन को असंवैधानिक घोषित करने के बाद से विभिन्न एजेंसियों को कम से कम 1000 ऐसे मामले रिपोर्ट हुए हैं.