नरयावली विधायक के बिगड़े बोल, कहा- गड़बड़ी मिली तो अधिकारी का कर देंगे मुंह काला

0
261

सागर। विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार विपक्षी विधायक के रूप में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने बुधवार को तहसील परिसर में जनचौपाल लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान कुछ किसानों ने खरीदी में गड़बड़ी व लेनदेन की शिकायत की जिस पर विधायक ने चेतावनी दी है कि यदि कोई गड़बड़ी मिलती है तो संबंधित अधिकारी को मुंह काला करेंगे।
Narayavali MLA’s bad talk, said- if the mess got, the officer will do black mouth
विधायक लारिया ने विपक्ष में आते ही पहली ही जन चौपाल में अपना सख्त रवैया दिखाया है। चौपाल में नरयावली विधानसभा क्षेत्र के कुछ ग्रामों से आए किसानों ने बताया कि इस समय उड़द की खरीदी की जा रही है, लेकिन जैरई, सानौधा सहित अन्य खरीदी केंद्रों में तुलाई के एवज में कर्मचारियों द्वारा किसानों से 300 से 500 रुपए तक की मांग की जा रही है।

इस संबंध में विधायक लारिया ने किसानों के साथ एसडीएम एलके खरे के पास पहुंचकर चर्चा कर समस्या दूर कराने को कहा। उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि उक्त शिकायतें सही पाई गईं तो अधिकारी कर्मचारियों का मौके पर जाकर काला मुंह किया जाएगा।