भोपाल। प्रदेश सरकार कर्जमाफी के बाद मप्र के किसानों को एक और बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। इसके तहत प्रदेश के किसानों का बिजली बिल आधा किया जा सकता है। ऊर्जा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है।कैबिनेट में प्रस्ताव लाने से पहले इसे वित्त विभाग को भेजा गया। विभाग ने इसमें होने वाले खर्च और लाभांवित होने वाले किसानों की जानकारी ऊर्जा विभाग से मांगी है।
Nath government, electricity bills may be half-a-dozen, in preparation for giving a bigger share to farmers
इसके मद्देनजर ऊर्जा विभाग के विशेष कर्तव्य अधिकारी पीके चतुवेर्दी ने बुधवार को पत्र लिखकर प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी से दिसंबर 2018 के कृषि उपभोक्ताओं से संबंधित जानकारी मांगी है। सूत्रों के मुताबिक जानकारी आने के बाद प्रस्ताव को विधिवत रूप से वित्त विभाग की अनुमति मिलने पर कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा।