6 एग्जिट पोल्स में से 5 में NDA को स्पष्ट बहुमत का अनुमान

0
239

नई दिल्ली

लोकसभा की 542 सीटों पर एग्जिट पोल्स आना शुरू हो गए। 6 एग्जिट पोल्स में से 5 में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, यूपीए को पिछली बार से दोगुनी सीटें मिलने का अनुमान है। पिछली बार एनडीए को 336, यूपीए को 60 और अन्य को 147 सीटें मिली थीं।

एग्जिट पोल्स के नतीजे

सर्वे/एजेंसी भाजपा+ कांग्रेस+ सपा+बसपा अन्य
सी वोटर-रिपब्लिक 287 128 40 87
जन की बात-रिपब्लिक 305 124 26 87
वीएमआर-टाइम्स नाउ 306 132 20 84
न्यूज नेशन 286 122 134
न्यूज एक्स-नेता 242 164 40 96
इंडिया न्यूज-पोल स्ट्रेट 298 118 40 86

2014 के नतीजे

कुल सीटें: 543, बहुमत: 272

पार्टी सीटें वोट%
भाजपा+ 336 39%
कांग्रेस+ 60 23%
एआईएडीएमके 37 3%
तृणमूल 34 4%
बीजद 20 2%
अन्य 56 29%

आईएएनएस-सीवोटर एक्जिट पोल : राजग को 287, भाजपा को 236 सीटें

आईएएनएस-सीवोटर एक्जिट पोल में राजग को 287 सीटें, भाजपा को 236, शिवसेना को 15, जद(यू) एवं लोजपा को 20, बीपीएफ को 1, एनपीपी को 1, एनडीपीपी को 1, शिअद को 1, एसपीएम को 1, अन्नाद्रमुक को 10 एवं एडी को 1 सीट मिलने अनुमान जताया गया है।

यह सभी चैनेलों के सर्वे हैं इसमें हमारी कोई सहमति नहीं है।