देवदूत बनकर पहुंची एनडीआरएफ बाढ़ में फंसे लोगों की बचायी जान

0
486

समीर खान

मध्य प्रदेश के जिला शाजापुर की तहसील कालापीपल के गाँव खोकरकलां में भीषण बारिश के चलते जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी जिसके चलते पूरा गाँव लगभग 6 से 7 फ़ीट पानी में डूब गया | गाँव के लोगों ने घरों की छतों और ऊँचे स्थानों पर आश्रय लिया | तत्पश्चात जिला प्रशासन ने भोपाल स्थित एन.डी.आर.एफ. टीम को राहत बचाव कार्य के लिए तत्काल बुलाया |
भोपाल से एन.डी.आर.एफ. की 30 सदस्यीय टीम श्री असीम उपाध्याय, डिप्टी कमांडेंट के नेतृत्व में सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल की ओर रवाना हो गयी | कुशल गोताखोरों व रेस्क्यू बोट्स और अन्य बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर एन.डी.आर.एफ. की टीम ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाजापुर की उपश्थिति में त्वरित कार्यवाही करते हुए राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया जिसमें रेस्क्यू बोट की सहायता से एन.डी.आर.एफ. की टीम ने प्रथम प्रयास में 8 पुरुष, 2 महिलाये और 6 बच्चों सहित कुल 16 लोगों को बाढ़ क्षेत्र से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया |

भीषण बाढ़ में फंसे लोगों के लिए आशा की किरण बन के आई एन.डी.आर.एफ. की टीम के अधिकारी कमांडर श्री असीम उपाध्याय ने बताया कि तेज़ बारिश के चलते कुछ समय पश्चात् स्थिति और भी ख़राब हो सकती थी लेकिन जिला प्रशासन ने बिना समय गंवाए एन.डी.आर.एफ. को सूचना दी जिसके चलते एन.डी.आर.एफ. टीम ने समय पर पहुंचकर सभी 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया |

मौके पर उपश्थित जिला प्रशासन और स्थानीय नागरिकों ने एन.डी.आर.एफ. टीम की कार्यकुशलता और ग्रामीणों को जान बचने के लिए उनके कार्य की सराहना की और टीम का कोटि-कोटि धन्यवाद दिया |