जम्मू। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तान की ओर से कायरता और उकसावे की करतूत जारी है। एक बार फिर दुस्साहस दिखाते हुए पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया है। यह बीते तीन दिनों में 7वां सीजफायर उल्लंघन है। भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए गोलीबारी कर रही है।
Neighbors’ negligence on the border continues, violation of the sevenfold 7 times in three days
खबर के मुताबिक, सेना की चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी और मोर्टार दागे जा रहे हैं। इससे पहले बुधवार और मंगलवार को भी पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन किया गया। पाकिस्तान 2003 में भारत के साथ हुए संघर्ष विराम समझौते का लगातार उल्लंघन कर रहा है।
2018 में 2,936 बार तोड़ा सीजफायर
पिछले 15 सालों के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने वर्ष 2018 में सबसे ज्यादा 2,936 बार सीजफायर का उल्लंघन किया। पिछले एक सप्ताह के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने मनकोटे, खारी करमारा, गुलपुर इलाकों में अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने सोमवार को अग्रिम इलाकों का दौरा किया था और जम्मू एवं राजौरी जिलों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी।