न्यूजीलैंड ने भारत के सामने रखा जीत के लिए 274 रन का लक्ष्य, चहल चमके

0
537

स्पोर्ट्स डेस्क

न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन वन-डे मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज ऑकलैंड के ईडेन पार्क मैदान में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में कमियां रही थी। आज यहां होने वाले दूसरे वन-डे मैच में भारतीय टीम पिछली हार से उबरकर पलटवार करने को बेताब होगी। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

विराट ने आज की प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। कीवी सलामी जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों संभल कर बल्लेबाजी की और मौके मिलते ही अपने हाथ खोले। मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकल्स के बीच 93 रनों की साझेदारी हुई। चहल ने अभी तक तीन विकेट चटकाए हैं और शार्दुल ने दो विकेट लिए हैं। आखिरी के दस ओवर्स में कीवी टीम ने 78 रन बनाए। अब भारत को जीत के लिए 274 रन की दरकार है।

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 273 रन बनाए। कीवी टीम की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। मार्टिन गुप्टिल ने 79 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन वह रन आउट होकर पवेलियन लैट गए। हेनरी निकल्स ने 41 रन बनाए। पहले 15 ओवर तक कीवी टीम भारतीय टीम पर हावी रही, लेकिन सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद लगातार भारतीय गेंदबाजों ने विकेट चटकाए। बीच रॉस टेलर (73) ने कीवी पारी को संभाला और टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया। टेलर ने जैमिसन (25) के साथ 75 रन की साझेदारी की। भारत को जीत के लिए 274 रन की जरूरत है।

शार्दुल का महंगा ओवर

47वें ओवर फेंक रहे शार्दुल ठाकुर की दूसरी गेंद पर रॉस टेलर ने शानदार छ्क्का जड़ा। इसके बाद एक रन लेकर छोर बदला। अगली ही गेंद पर जैमिसन ने भी छक्का लगाया। हालांकि आखिरी गेंद पर रॉस टेलर का विकेट लेने का मौका था. लेकिन कोई कैच नहीं लपक सका। इस ओवर में आए कुल 17 रन। 47 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 242/8। टेलर-59 जैमिनसन-9

चहल ने चटकाए तीन विकेट

यजुवेंद्र चहल ने भारत को दिलाई आठवीं सफलता। साउदी ने चहल के ओवर की तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन के उपर से बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वह सीधे नवदीप सैनी के हाथों में गया और चहल ने अपना तीसरा विकेट झटका। साउदी 10 गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड का स्कोर 210/8