ताज महल में बम की खबर

0
770

उत्तर प्रदेश के आगरा में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस के पास फोन आया कि ताजमहल में एक बम रखा है और यह किसी भी समय फट सकता है। ताज महल में बम की खबर के बाद पर्यटकों को बाहर निकाला गया है। मौके पर अफरातफरी का माहौल है। बताया जा रहा है कि किसी ने फोन कर ताज महल में बम रखने की धमकी दी थी। इसके बाद CISF और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गए। पूरे परिसर में तलाशी ली जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि ताज महल के दोनों दरवाजे बंद कर दिए गए हैं।

पुलिस ने बताया, ‘बम रखने की सूचना किसी अज्ञात व्यक्ति ने 112 नंबर पर दी। उसने कहा कि सैनिक भर्तियों में गड़बड़ियां हो रही हैं। इसकी वजह से उसकी भर्ती नहीं हो पाई। उसने ताज महल में बम रख दिया है। कुछ देर में फट जाएगा।’