आईएसआईएस के मॉड्यूल्स की तलाश में एनआईए ने कोयंबटूर में सात जगह मारे छापे

0
244

तमिलनाडु

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएसआईएस) के मॉड्यूल्स की तलाश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार की सुबह तमिलनाडु के कोयंबटूर में सात जगहों पर छापेमारी की। आईएसआईएस मॉड्यूल के जिस सरगना की एनआईए को तलाश है, वह श्रीलंका हमले के कथित मास्टरमाइंड जहरान हाशिम से प्रभावित बताया जा रहा है और फेसबुक पर वह हाशिम का दोस्त भी है। एनआईए ने इस मामले में नया केस दर्ज किया है।

एनआईए ने कोयंबटूर में सात जगहों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस के एक मॉड्यूल का सरगना हाशिम के साथ फेसबुक के जरिए संपर्क में रहता था और दोनों के बीच अक्सर बातचीत हुआ करती थी। इसी आईएस मॉड्यूल की एनआईए को तलाश है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि केरल में मौजूद इस्लामिक स्टेट के मॉड्यूल्स का श्रीलंका में हुए आतंकी हमले में हाथ हो सकता है। एजेंसिया इसी शक के आधार में जांच में जुटी है।