मुंबई
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ग्लैमर इंडस्ट्री के खूबसूरत कपल में से एक हैं। दोनों की तस्वीरों हों या फिर विडियोज़, उन्हें लेकर अक्सर दोनों चर्चा में होते हैं। एक ऐसा ही विडियो फिलहाल इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें प्रियंका और निक साथ में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं।
निक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह विडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों अलग-अलग तरह का वर्कआउट करते दिख रहे हैं। इस विडिये में बाकी और भी लोग वर्कआउट करते दिख रहे हैं, जिनके साथ प्रियंका और निक भी हैं। निक जहां ब्लैक आउटफिट में हैं वहीं प्रियंका वाइट टॉप और ब्लैक टाइट्स में दिख रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो निक जोनस ब्रदर्स टूर पर जल्द ही निकलने वाले हैं और दोनों ने फैसला किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा समय साथ बिताने की कोशिश करेंगे।
दूसरी तरफ प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही शोनाली बोस निर्देशित ‘द स्काई इज़ पिक’ रिलीज़ होने वाली है, जिसमें फरहान अख्तर और ज़ायरा वसीम भी हैं। निक भी अपनी फिल्मों ‘मिडवे’ और ‘जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल’ को लेकर चर्चा में हैं।