वॉशिंटगटन। हेली धूमकेतु पृथ्वी पर इससे पहले 1986 में नजर आया था और वैज्ञानिकों के अनुमान के अनुसार 75 साल बाद 2061 में इसके फिर से दिखने की उम्मीद है। हालांकि, भारतीय मूल की निकी हेली के राजनीतिक जीवन में इतना बड़ा अंतराल नहीं आनेवाला है। यूएस कैबिनेट की पहली भारतीय अब तक की एक मात्र सदस्य हेली के राजनीतिक करियर पर यूएन से इस्तीफा देने के बाद भी कोई ग्रहण नहीं लगने जा रहा है।
Nicki Haley of Anti-Trumpet Indian Origin may be the Presidential candidate in 2024
अमेरिका की राजनीति पर बारीकी से नजर रखनेवाले विश्लेषकों का कहना है कि ट्रंप की विरोधी मानी जानेवालीं हेली 2020 में नहीं, लेकिन 2024 में वह रिपब्लिकन पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार हो सकती हैं। यूएन राजदूत के पद से इस्तीफा देने के बाद हेली ने खुद ट्रंप के खिलाफ जाने की अटकलों को खारिज किया था। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप के लिए वह समर्थन करेंगी और उनके लिए चुनाव प्रचार भी करेंगी।
राजनीति के दिग्गजों का कहना है कि हेली की महत्वाकांक्षा वाइट हाउस + है और इस पर शायद ही किसी को संदेह हो। विश्लेषक मान रहे हैं कि शायद हेली इस वक्त अपने व्यक्तित्व पर जोर देना चाहती हैं और इसी समय का उपयोग वह राष्ट्रपति ट्रंप से खुद को अलग करने के लिए भी करना चाहती हैं। सीएनएन के एडिटर क्रिस सिलिजा का कहना है, ‘हेली बहुत समझदार महिला हैं और 2020 में ट्रंप के खिलाफ जाने की गलती नहीं करेंगी।’
क्रिस के अनुसार, ‘इस वक्त राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप + की रेटिंग बेहद बुरे दौर से गुजर रही है और इसे लेकर संशय की कोई बात नहीं है। सभी यह भी जानते हैं कि 2020 में ट्रंप को उम्मीदवार चयन के पहले दौर में हराना संभव नहीं। रिपब्लिकन उम्मीदवारों की दौड़ में इस वक्त भी ट्रंप निर्विवाद पसंद हैं। 2020 के शुरूआती उम्मीदवारी चुनाव में उन्हें न हेली और न ही कोई और हरा सकता है। जब हम यह कह रहे हैं तो ठीक इसी वक्त हमें यह भी याद रखना चाहिए कि हेली की नजरें 2020 पर भले ही न हों, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वह 2024 की तरफ नहीं देख रही हैं।’