लोकसभा में नितिन गडकरी ने कहा- इंदौर से भी जुड़ेगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे

0
653

इंदौर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे मंदसौर होते हुए इंदौर से भी जुड़ेगा। यह जानकारी सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में दी। गडकरी ने लोकसभा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की विशेषता बताते हुए कहा कि यह 120 मीटर चौड़ा होगा। यह गुड़गांव से शुरू होकर सवाई माधौपुर, अलवर, रतलाम, झाबुआ से होकर वडोदरा और वहां से मुंबई जाता है। एक्सप्रेस-वे का काम पूरा होने पर दिल्ली से मुंबई की दूरी 12 घंटे में पूरी की जा सकेगी। प्रोजेक्ट के तहत मप्र में 240 किमी क्षेत्र में भू-अर्जन का काम पूरा हो गया है।
Nitin Gadkari said in the Lok Sabha- Delhi-Mumbai Expressway will be linked to Indore
गडकरी ने बताया कि उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल को प्रस्ताव दिया है कि वे चाहें तो सड़क परिवहन विभाग एक्सप्रेस-वे में बुलेट ट्रेन के लिए भी जगह देने को तैयार है। अकेले इस रोड के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भू-अर्जन कर सरकार ने 16 हजार करोड़ रुपए बचाए हैं। इस पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने गडकरी से कहा कि आपने देश के इतने पैसे बचाए हैं तो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को मंदसौर होते हुए इंदौर से भी जोड़ दें। इस पर गडकरी ने आश्वासन दिया कि इंदौर को जोड़ना ही पड़ेगा। जल्दी ही इस संबंध में योजना बनाकर काम शुरू करेंगे।