नीतीश कुमार बोले: कहा- आरक्षण को खत्म करने किसी में नहीं ताकत, मैं हर कुर्बानी देने के लिए तैयार

0
134

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि देश में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के लिए आरक्षण के प्रावधानों को समाप्त करने की किसी में ताकत नहीं है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गया में पार्टी के मगध प्रमंडलीय दलित-महादलित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा, ‘हमारी प्रतिबद्धता न्याय के साथ विकास के प्रति है।
Nitish Kumar said: Said the power to eliminate reservation, I am ready to give every sacrifice
न्याय के साथ विकास का मतलब समाज के हर तबके और हर इलाके का विकास है।’ नीतीश ने कहा कि इस देश में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण के प्रावधानों को समाप्त करने की किसी में ताकत नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह हर कुबार्नी देने के लिए तैयार हैं।

नीतीश ने कहा कि लोग बिना काम किए और बिना सिद्धांत के प्रति निष्ठा रखे राजनीति में आ जाते हैं और ताकत मिलने पर उसका दुरुपयोग करते हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग समाज में भ्रम और टकराव पैदा करना चाहते हैं। बाबा साहेब ने संविधान की रचना की, जिसे संविधान सभा ने स्वीकार किया। आरक्षण नहीं मिलेगा तो हाशिए पर रह रहे लोग मुख्य धारा में कैसे आएंगे।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक पिछड़ों का विकास नहीं होगा, समाज, राज्य एवं देश का विकास नहीं हो सकता है।