अब और कोई निर्भया नहीं , शहर के युवाओं ने छेड़ी मुहिम

0
497

भोपाल। मासूम बच्चियों के साथ बार-बार होने वाली बलात्कार की घटनाओं से युवा आक्रोशित हैं। घर में बैठकर सरकार को कोसने से इतर इन युवाओं ने लड़कियों के लिए दिव व दिन असुरक्षित होते समाज को बदलने की मुहिम छेड़ दी है।
No more fearless, the youth of the city campaigned

राजधानी के दो तीन कॉलेजों से शुरू हुआ यह अभियान अब देश के 11 राज्यों के हजारों छात्रों तक पहुंच गया है। व्हाटसएप ग्रुप से जुड़े ये युवा एक तरफ जहां अपने शहर और कॉलेज में इस गंभीर मुद्दे पर परिचर्चाएं कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ वे कानून व्यवस्था और समाज की खामियों को दूर करने के प्रयास कर रहे हैं। अंजलि अग्रवाल के अथक प्रयासों से यह अभियान चलाया जा रहा है।