अभी नहीं टला तूफान का खतरा, कई राज्यों में आज भी अलर्ट

0
244

नई दिल्ली। यदि सोमवार रात को आए तूफान के बाद आप यह सोच रहे हों कि आंधी का दौर गुजर गया है तो अभी सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग के नए अपडेट के मुताबिक मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के बड़े हिस्से में तूफान आ सकता है। विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आने की आशंका जताई है।
No threat to storm yet, alert in many states today
यही नहीं जम्मू-कश्मीर, पंजाब, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, पश्चिम मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी तेज आंधी आ सकती है। इस आंधी-तूफान के बीच तमिलनाडु, केरल और दक्षिणी कर्नाटक में बारिश की भी संभावना है। हालांकि महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में गर्म हवाओं का दौर जारी रहेगा।

आगरा से अगरतला तक अंधड़ से अंधेरा
पिछले कई दिन में भारत के अलग-अलग हिस्सों में आंधी-तूफान ने उत्पात मचाया है। इससे भारी नुकसान हुआ है और कई लोगों की जान चली गई है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में सोमवार को चले भयंकर अंधड़ के धीरे-धीरे दक्षिण की ओर जाने की संभावना जताई गई है। उत्तर प्रदेश के आगरा में तूफान के कारण पीपल का एक विशाल पेड़ गिर गया। तस्वीरों में देखिए, देश के दूसरे हिस्सों में अंधड़ का असर…

आगरा से अगरतला तक अंधड़ से अंधेरा
उत्तर पूर्व में भी तूफान का भयानक असर देखने को मिला। त्रिपुरा के खोवाई में लोगों के घरों का भारी नुकसान हुआ है। खोवाई पहुंचे मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने बताया कि तूफान में एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि 9 घायल हो गई। उन्होंने सभी को मुआवजा देने की घोषणा की है।

राजधानी दिल्ली में तूफान का असर देखने को मिला। कैंट एरिया में तूफान के कारण गिरा पेड़। तूफान की चेतावनी देखते हुए मंगलवार को सभी स्कूल बंद रखे गए हैं।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की न्यू कैंट रोड पर तूफान में सड़क पर गिरा पेड़। भारी बारिश और आंधी के कारण बिजली  भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मंगलवार को तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कई हिस्सों में तेज आंधी आ सकती है। इस दौरान हवा की स्पीड 50-­70 किमी प्रति घंटा रह सकती है।

9 मई को उत्तर भारत को मिलेगी राहत
मंगलवार को भले ही तूफान से उत्तर भारत में सावधान रहने की जरूरत है, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक 9 मई यानी बुधवार को यह पश्चिम बंगाल और सिक्किम की ओर बढ़ जाएगा। इसके अलावा पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 50 से 70 किमी प्रतिघंटे की गति से तूफान कहर बरपा सकता है। असम और मेघालय में भारी बारिश की भी संभावना है।