इंदौर। तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के तकरीबन 1000 स्कूलों में आरटीई समेत विलंब शुल्क और छात्रवृत्ति की असमानता को दूर करने संबंधी निर्णय लिया है। तकनीकी शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने बुधवार को सभी स्कूल संचालकों की मौजूदगी में इसकी घोषणा की।
इंदौर के रविंद्र नाट्य गृह में ‘सहयोग’ अशासकीय विद्यालय संघ के स्नेह सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने कई घोषणाएं की। इस अवसर पर विधायक सुदर्शन गुप्ता भी मौजूद थे। इस सम्मेलन में विद्यालय के 10 संचालकों को महात्मा ज्योतिबा फुले अवॉर्ड एवं कुसुम मिश्रा को विवेकानंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
तकनीकी शिक्षा मंत्री जोशी ने संगठन की विभिन्न समस्याओं के जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मई के महीने में इन समस्याओं पर एक बैठक आयोजित करने की बात कही है। इस मंच के माध्यम से अशासकीय विद्यालय के संचालको ने मंत्री जोशी को ज्ञापन में आरटीई में पहले 2 वर्षों का भुगतान जल्द करने एवं नए सत्र से बॉयोमेट्रिक प्रकिया से दो बार में पैसा मिलने की बात कही है।