अब ह्यूंदै क्रेटा, सुजुकी विटारा के चैलेंज बनेगी होंडा एचआर-वी, जल्द भारत में होगी लांच

0
538

नई दिल्ली। होंडा इंडिया 2019 के अंत तक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी HR-V को भारत में लॉन्च कर सकती है। इसकी संभावनाओं को लेकर कंपनी ने सर्वे कराना भी शुरू कर दिया है। ग्लोबल मार्केट में इस मॉडल को पहले से ही बेचा जा रहा है और इसे अच्छा रेस्पॉन्स मिलता है। जापानी कंपनी होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अभी भारत में कोई वाहन नहीं बेचती है और इस सेगमेंट में कॉम्पीट करना चाहती है। इस सेगमेंट में ह्यूंदै क्रेटा का भारत में अच्छा मार्केट शेयर है।
Now Hundai Kreta, Suzuki Vitara’s Challenge will be Honda HR-V, soon to be launched in India
Honda HR-V का इंटरनैशन मार्केट में जो मॉडल बेचा जाता है उसमें कई ऐसे फीचर हैं जो भारत में बेची जाने वाली होंडा कारों में मिसिंग हैं। इसमें आॅल वील ड्राइव सिस्टम, रियर व्यू कैमरा सभी ट्रिम्स में दिया जाता है। टॉप एंड वेरियंट में सैटलाइट लिंक्ड नैविगेशन सिस्टम, 8 वे इलेक्ट्रिकली अजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, एलईडी आॅटो हेडलाइटें, पेडल शिफ्टर और होमलिंक रिमोट सिस्टम आदि फीचर हैं।

Honda HR-V अगर भारत आती है तो इसका मुकाबला Hyundai Creta, Suzuki Vitara से होगा। ऐसे में कीमत भी इसी गाड़ी के आसपास होगी। उक्त फीचर क्रेटा के प्राइस रेंज में भारत में दे पाना होंडा के लिए चैलेंज होगा। Honda HR-V अमेरिका में 1.4 लीटर, i-VTEC मोटर के साथ बेची जाती है। यह मोटर 141 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करता है। इस गाड़ी के अलावा होंडा भारत में एक नई हैचबैक, फुल साइज एसयूवी और क्रॉसओवर भी लाने की योजना बना रही है।