अब यात्रियों पर पड़ेगी महंगाई की मार, 10 फीसदी बढ़ने वाला है बस कियारा

0
238

इंदौर। बस आॅपरेटर्स पिछले कई दिनों से किराया बढ़ाने की मांग को लेकर धरने की चेतावनी दे रहे थे। जिसके बाद अब परिवहन विभाग ने रविवार को सामान्य यात्री बस किराए में 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है, हालांकि, यह बढ़ोतरी कब से लागू होगी, ये फिलहाल तय नहीं है।
Now passengers will fall, inflation will hit 10%
किराया बढ़ाने के संबध में विभाग ने कोई आदेश जारी नहीं किया है, लेकिन एक प्रेसनोट जारी कर यह जानकारी मीडिया को दी है। बढ़ोतरी के बाद अब भोपाल से इंदौर सामान्य बस का किराया 193 रुपए हो जाएगा, जो कि अभी 175 रुपए है। किराया बोर्ड ने 25 फीसदी तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था, पर इसे खारिज कर दिया गया।

दरअसल, बस आॅपरेटर्स ने परिवहन विभाग को सोमवार से हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। वे किराया 40 फीसदी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी पहले 5 किमी का किराया 7 रुपए लगता है, जिसे यथावत रखा गया है। इससे आगे के 92 पैसे लगते थे, तो इसे बढ़ाकर 1 रुपए प्रति किमी कर दिया गया है। उनका दावा है कि सोमवार को किराया बढ़ोतरी किए जाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही बस आॅपरेटरों को अपडेट किराया सूची सभी रूटों की बसों में चस्पा करना होगा। सभी बस स्टैंड पर अपडेट किराया सूची लगाना होगी। वहीं ज्यादा किराया वसूलने की शिकायत के लिए कॉल सेंटर की व्यवस्था पर यात्री फोन कर सकते हैं या आरटीओ में शिकायत कर सकते हैं।