अब छह घंटे से ज्यादा नहीं खेल पाएंगे पबजी मोबइल!

0
1105

नई दिल्ली। पॉप्युलर आॅनलाइन गेम पबजी मोबाइल के तेजी से बढ़ते क्रेज और गुजरात के कुछ शहरों में इसके बैन होने को देखते हुए कंपनी नियमों में कुछ बदलाव कर सकती है। बैन के बावजूद गेम खेलने की वजह से राजकोट में कुछ युवकों को अरेस्ट किया गया था और अब टेनसेंट गेम्स और पबजी कारर्पोरेशन ने इस दिशा में जरूरी कदम उठाए हैं, ऐसा लग रहा है। बहुत ज्यादा वक्त तक गेम खेलने के शिकायतों के मद्देनजर ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने गेमप्ले टाइम पर भारत में छह घंटे का रिस्ट्रिक्शन लगा दिया है।
Now will not play more than six hours, Pabjee Mobil!
पबजी खेलने वाले ऐसी स्थिति में रोज छह घंटे से ज्यादा वक्त के लिए गेम नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, गेमर्स का कहना है कि यह रिस्ट्रिक्शन केवल इंडियन प्लेयर्स के लिए लगाया गया है और बाकी दुनियाभर के प्लेयर्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके कंफर्मेशन के लिए पबजी मोबाइल की ओर से कोई बयान या प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। गेमर्स की मानें तो प्लेयर्स को गेम खेलने के पहले दो घंटे के बाद एक वॉर्निंग मेसेज आता है और चार घंटे बाद दोबारा मेसेज दिखता है। इस मेसेज में उन्हें बताया जाता है कि वे लिमिट पर पहुंचने वाले हैं।