TIO NEW DELHI
कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 24,248 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 425 लोगों की मौत भी हो गई। भारत में कोरोना वायरस के मामले रविवार को रूस से भी ज्यादा हो गए और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गया।
राजस्थान में 99 नए मामले
राजस्थान में आज सुबह 8.30 बजे तक कोरोना वायरस के 99 नए मामले आए हैं। राज्य में कुल 20,263 नए मामले हो चुके हैं जबकि 459 लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान में अभी 3836 सक्रिय मामले हैं जबकि 15,968 लोग ठीक हो चुके हैं।
अब तक किए गए करीब एक करोड़ टेस्ट
आईसीएमआर के मुताबिक देश में पांच जुलाई तक 99 लाख 69 हजार 662 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इनमें से रविवार को 1,80,596 टेस्ट किए गए।
डब्ल्यूएचओ से सिफारिशों में संशोधन की मांग
कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर के 239 वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह वायरस हवा में भी फैलता है। 32 देशों के वैज्ञानिकों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से इस संबंध की गई सिफारिशों में संशोधन करने को कहा है।
हैदराबाद में एक 34 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना के डर से की आत्महत्या
इसके बाद शख्स ने निजी अस्पताल का दौरा किया, लेकिन बिस्तर की कमी के कारण भर्ती नहीं किया गया। फिर 3 जुलाई को उसे सांस लेने में समस्या हो रही थी, इसलिए उसने अपने दोस्त को टैंक बंड में ले जाने के लिए कहा। जैसे ही वह अपने दोस्त के साथ वहां पहुंचा फिर कुछ मीटर चलकर पानी में एका-एक कूद गया। उसके शव को बरामद कर लिया गया।