TIO भोपाल
लॉकडाउन फेज-2 का आज 11वां दिन है। संक्रमित मरीजों और मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को भोपाल के एम्स में इटारसी के एक डॉक्टर की संक्रमण के चलते मौत हो गई। राजधानी में अब तक 110 स्वास्थ्यकर्मी और 41 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आशंका व्यक्त जताई है कि भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में मरीजों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। उधर, भोपाल के 1000 और इंदौर के 600 सैंपल विशेष विमान से पुडुचेरी भेजे गए। दिल्ली से भी भोपाल के 1700 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। कुल 8843 सैंपल की जांच रिपोर्ट पेंडिंग है।
इधर, लोगों के लिए राहतभरी खबर यह है कि अब उन्हें एक-दो दिन जरूरत की चीजों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। शुक्रवार देर रात केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान खुलने वाली दुकानों का दायरा बढ़ा दिया है। केंद्र से नई गाइडलाइन मिलने के बाद राज्य सरकार आज शाम तक नए आदेश जारी कर सकती है। हालांकि इस दायरे में हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट एरिया को किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। यानी यहां पहले जैसी सख्ती बरकरार रहेगी।
डॉक्टर हेड़ा और करोंद मंडी के सब्जी व्यापारी समेत 3 की जान गई
भोपाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के तीन मरीजों की मौत हो गई। इनमें इटारसी के डॉक्टर डॉ. नटवरलाल हेडा, करोंद मंडी के सब्जी व्यापारी अब्दुल गफ्फार शामिल हैं। गफ्फार की रिपोर्ट 5 अप्रैल को और डॉ. हेडा की रिपोर्ट 8 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। इससे पहले गुरुवार को पुतलीघर निवासी आरएच कुरैशी की मौत हुई थी। इनका कोरोना का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर में कोरोना से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
भोपाल में कोरोना के 7 हॉटस्पॉट, फोकस अब यहीं
राजधानी में कोरोना संक्रमण के 7 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट बनाया है। जहांगीराबाद सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा संवेदनशील हॉटस्पॉट है। इसके अलावा टीटी नगर, अशोका गार्डन, नेहरू नगर, ऐशबाग, कोलार की कुछ कॉलोनियां और शिवाजी नगर शामिल है। डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के मुताबिक, ऐसी बहुमंजिला इमारत, कॉलोनी या आवासीय परिसर जहां 3 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हों, उसके 200 मीटर के दायरे को लोकल हॉटस्पॉट माना जाता है। शहर में ऐसे 23 से ज्यादा अलग-अलग हिस्से हैं, जहां कोरोना के 3 से ज्यादा मरीज हैं।
राजगढ़ : कलेक्टर और एसपी ने खटिया पर किया रात्रि विश्राम
राजगढ एसपी की नई पहल लॉक डाउन के चलते जिले का आखिरी गांव जलालपुरा बॉर्डर गुना जिले की बॉर्डर पर तैनात पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए शुक्रवार को रात्रि विश्राम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने खटिया पर रात्रि विश्राम किया।