मध्य प्रदेश में 2310 से ऊपर पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या

0
261

नई दिल्ली

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1543 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हो गई है, जो अब तक सर्वाधिक है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,435 हो गई है, जिसमें 21,632 सक्रिय हैं, 6,869 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 934 लोगों की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 2310 से ऊपर पहुंच गई है। कोरोना से यहां 108 लोगों की मौत हो चुकी है और 302 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1372 पहुंच गई है। वहीं भोपाल में मरीजों की संख्या 431, जबलपुर में 70 और उज्जैन में 123 पहुंच गई है। जबलपुर में आज सुबह टोटल लॉकडाउन के बीच थोड़ी छूट मिली तो बड़ी संख्या में लोग सामान लेने घरों से बाहर आ गए। रायसेन में कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य सर्वे शुरू हो गया है।

हरदा में बाहर से आए मजदूरों ने की भागने की कोशिश

हरदा में दूसरे राज्यों से आए मजदूरों को स्थानीय शासकीय कॉलेज में रविवार रात को ठहराया गया था। मंगलवार सुबह लोगों ने गेट का ताला तोड़कर भागने की कोशिश की। जलगांव से इलाहाबाद जा रहे मजदूरों ने हंगामा किया। कुछ लोग हाथ में पत्थर और लकड़ी लेकर निकले। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो साथ मे जा रही महिलाएं लकड़ी लेकर आगे आ गईं। मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी उमेद सिंह राजपूत ने समझाइश देकर उन्हें वापस लौटाया। टीआई राजपूत ने कहा कि सभी के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी।

बैतूल : कोरोना संक्रमित युवक को भैंसदेही से जिला अस्पताल में किया भर्ती

बैतूल जिले के भैंसदेही में 6 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए युवक को सोमवार रात भैंसदेही अस्पताल से जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। दो बार की गई सैंपल की जांच में पॉजीटिव पाए जाने के बाद 22 अप्रैल को तीसरा सैंपल लिया गया था और जांच के लिए भेजा गया था। 6 दिन बाद भी जांच रिपोर्ट प्राप्त न होने से यह संभावना है कि सैंपल गुम हो गया है। अब प्रशासन मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कर उसका सैंपल लेकर जांच के लिए फिर से भेज रहा है। बताया जा रहा है कि जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने पर मरीज की छुट्टी कर दी जाएगी, लेकिन पॉजीटिव आने पर उसे भोपाल रेफर कर दिया जाएगा।

दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 3108 है
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या अब 3108 है, जिनमें से 190 मामलों की रिपोर्ट सोमवार को की गई थी। 877 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 11 वेंटिलेटर पर हैं। अब तक 54 लोगो की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना दोहरीकरण की दर 13 दिन है।

तिरुवनंतपुरम हुआ कोरोना मुक्त
केरल के तिरुवनंतपुरम में वर्तमान में कोई कोरोना संक्रमण का मामला नहीं है। इसलिए शहर को हॉटस्पॉट की सूची से हटा दिया गया है।

मोहाली में एक नया मामला सामने आया
मोहाली के डीसी गिरीश दयालन ने बताया कि जिले में आज कोरोना पॉजिटिव का एक और मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 64 हो गई है। जिसमें 27 लोग ठीक हो चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है।

कोटा में फंसे महाराष्ट्र के छात्रों को वापस लाएगी सरकार
महाराष्ट्र सरकार के परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा है कि सरकार ने राजस्थान के कोटा में लॉकडाउन की वजह फंसे करीब दो हजार छात्रों के लाने के लिए 100 बसों को भेजने का फैसला किया है। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बसों को अगले दो दिनों में कोटा भेजा जाएगा।