TIO BHOPAL
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5870 के ऊपर पहुंच गई है। यहां इससे 229 लोगों की मौत हो चुकी है और 2734 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। विदिशा जिले के मूंडरा गांव में तालाब में नहाने गए दो किशारों की डूबने से मौत हो गई। सेंधवा के करीब खेतिया में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2774 पहुंच गई है। भोपाल में 1190, उज्जैन में 481, ग्वालियर चंबल अंचल में 203 और जबलपुर में अब तक 190 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
बालाघाट कटंगी तहसील के ग्राम पाथरवाड़ा को एसडीएम रोहित बम्होरे द्वारा सील कर दिया गया है और लोगों से अपने घर पर ही रहने कहा गया है। खैरलांजी तहसील के ग्राम भजियादंड के कोरोना पाजेटिव पाए गए व्यक्ति के पिताजी 18 मई को एक बारात के साथ शादी में ग्राम पाथरवाड़ा गए थे और वहां पर 27 लोगों के संपर्क में आए थे। इस कारण से एहतियात के तौर पर पाथरवाड़ा को सील करने की कार्रवाई की गई है।
इंदौर में बुधवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैलने की दर बढ़ गई। 644 सैंपल जांचे गए, जिनमें से 59 नए पॉजिटिव मरीज मिले। यानी 24 घंटे में ही संक्रमण दर में एक फीसद बढ़कर 9.1 पर पहुंच गई। इसके साथ कुल मरीजों की संख्या 2774 तक पहुंच गई है। दो मौत की पुष्टि भी हुई। मौत का आंकड़ा 107 तक पहुंच गया। बुधवार को 39 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, इसी के साथ स्वस्थ होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या 1213 हो गई है।