मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3680 के ऊपर पहुंच चुकी

0
340

TIO Bhopal

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3680 के ऊपर पहुंच चुकी है। इससे यहां अब तक 186 लोगों की जान जा चुकी है और 1010 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। झाबुआ में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 1935 पहुंच गई है। भोपाल में 770, उज्जैन में 237 और जबलपुर में अब तक 133 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

देवास में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक 48

देवास में सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 5 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। ये मरीज तिलक नगर, कर्मचारी कॉलोनी, शिप्रा, मालीपुरा, वासुदेवपुरा और काशी कुंज कॉलोनी के हैं। अब यहां कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 48 हो गई है। इनमें से सात लोगों की मौत हो चुकी है। दो मरीज की गिनती इंदौर में की जा रही है। जिले में चार दिनों में 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।

भोपाल. राजधानी भोपाल में कोरोनावायरस के कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका सच साबित होती नजर आ रही है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने भी कहा है कि जिस तरह से शहर में कोरोना संक्रमण फैल रहा है और अभी जो हालात हैं उन्हें दस्तक कह सकते हैं। अभी स्थिति हमारे नियंत्रण में है। इधर, शहर के जहांगीराबाद, कोहेफिजा और मंगलवारा इलाके में जिस तेजी से मरीज सामने आए हैं उससे इस बात को बल भी मिलता है। हालांकि राजधानी में कम्युनिटी सप्रेड की आशंका मार्च के दूसरे सप्ताह से ही जताई जा रही थी लेकिन प्रशासन मानने तैयार नहीं था। रविवार रात तक भोपाल में 780 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जिस तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं उन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस सप्ताह में इनकी संख्या एक हजार को पार कर जाएगी।

जहांगीराबाद, मंगलवारा और कोहेफिजा में एक परिवार के 2 से लेकर 4 सदस्य तक संक्रमित हैं। शहर के 85 में से मात्र 12 वार्डों में ही संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक है। अगर थानों के हिसाब से देखें तो सबसे ज्यादा 138 संक्रमित मरीज सिर्फ जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में ही मिले हैं। इतवारा, मंगलवारा और शाहजहांनाबाद इलाकों में भी संक्रमण कम्युनिटी में फैल रहा है। पुराने भोपाल के सघन बसाहट वाले इलाकों में संक्रमण का फैलाव ज्यादा है। पिछले एक पखवाड़े में चुनिंदा इलाकों में कोरोना के कहर से रहवासी सिहर उठे हैं। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या जितनी तेजी से बढ़ी है, उससे साफ पता चलता है कि कोरोना का कम्युनिटी में विस्तार हो गया है।

पुराने शहर की घनी आबादी के चलते ज्यादा मरीज

जिला प्रशासन अपने स्तर पर कोरोना पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन इसमें उसे पूरी तरह सफलता नहीं मिल पा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण है पुराने शहर की वे सघन बस्तियां जहां मकान आपस में सटकर बने हैं। सकरी गलियां और एक ही मकान में कई परिवारों के रहने से भी संक्रमण को रोकने में कठिनाई आ रही है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के अधिकांश मामले चुनिंदा वार्डों में ही निकल कर सामने आ रहे हैं। शहर के 85 मेंं से 6 वार्ड रेड जोन और 6 ऑरेंज जोन में शामिल हैं। इनमें 8 मई तक सर्वाधिक 79 पॉजिटिव केस वार्ड 34 के हैं। राहत की बात यह है कि वार्ड नंबर 1, 3, 5, 27, 28, 45, 47, 49, 50, 51, 61, 64, 70, 71, 74, 76, 80, 81 और 85 समेत 20 वार्डों में पिछले एक पखवाड़े में एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है।

इन थाना क्षेत्रों में स्थिति कंट्रोल
थाना क्षेत्रों के लिहाज से देखें तो पिछले एक पखवाड़े में गांधी नगर और अयोध्या नगर मेंं एक भी संक्रमित नहीं मिला है। बैरागढ़, एमपी नगर, हनुमानंगज, अवधपुरी, चूना-भट्‌टी, कटारा और बैरसिया थाने खुशनसीब हैं, इनके इलाके में पिछले चौदह दिनों में मात्र 1-1 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। गौतम नगर और श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में भी इस दौरान 2-2 कोरोना के मरीज मिले हैं। कमला नगर और शाहपुरा में 3-3, हबीबगंज, टीलाजमालपुरा और छोला थाना क्षेत्रों में 4-4 मरीज मिले हैं।

ऑटो रिक्शा में भी हो रहा पलायन

देशभर में लॉकडाउन के बाद काम बंद होने से लोग अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं। महाराष्ट्र से भी मजदूर व अन्य लोग पलायन कर अपने घर जा रहे हैं। कुछ पैदल निकल पकड़े हैं तो कुछ ऑटो रिक्शा और दो पहिया वाहनों पर सवार हैं। वीडियो इंदौर के पास राऊ का है जहां ये लोग कुछ देर के लिए भोजन करने रुके।

नीमच जिले में टोटल लॉकडाउन

नीमच जिले में 15 कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद टोटल लॉक डाउन कर दिया गया है। बाजारों में सन्ना पसरा हुआ है, सिर्फ दूध की सप्लाई हुई। इन दिनों कई जिलों और अन्य राज्यों से मजदूरों का भारी संख्या में अपने घरों को लौटने का सिलसिला जारी है। खरगोन में संक्रमण न फैले ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों गुजरात व अन्य स्थानों से आए मजदूरों का सैंपल कराया गया था। एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने बताया कि पूर्व में एहतियात के तौर पर कानापुर के करीब 40 मजदूरों के सैंपल लिए गए थे। उनमें रविवार सुबह करीब 30 की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जबकि देर रात को कानापुर के 7 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जो कि चिंता का विषय है। ग्रामीणों में जागरूकता की जरूरत है। वहीं एक पॉजिटिव रिपोर्ट डीआरपी लाइन खरगोन की है।

  • झाबुआ के मारुती नगर निवासी शासकीय टीकाकरण वाहन का चालक कोरोना पॉजिटिव निकला है। शनिवार को संदिग्ध मानकर उसे आइशोलेशन वार्ड मे भर्ती कर लिया गया था। रविवार देर रात रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मारुती नगर केा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।

    इंदौर में 1935 कोरोना पॉजिटिव, 90 की मौत

    इंदौर शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1935 हो गया। रविवार को 77 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की पुष्टि हुई जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 90 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के विश्लेषण के मुताबिक लिए गए सैंपलों के हिसाब से कोरोना संक्रमण की दर फिर से बढ़ गई है। बीते दो दिनों से 6.7 फीसदी लोग संक्रमित मिल रहे हैं। जबकि हफ्ते के शुरुआत में वह घटकर 3.5-4 तक पहुच गया था। इसकी वजह से लोगों को काफी राहत महसूस हो रही थी। रविवार को अचानक आकड़ बढ़ने से शहर में कोरोना का असर कम हीन को धारणा पर रोक लगी है।