नया साल कई नई उम्मीदों के साथ आ रहा है। हम सभी नववर्ष के लिए कई महीने पहले से प्लानिंग करने लगते हैं। आर्थिक पक्ष, नौकरी में बदलाव, नई गाड़ी खरीदना, नया मकान खरीदना जैसी कई योजनाएं हमारे पास होती हैं, जिन्हें हम नए साल में पूरा करना चाहते हैं। कुछ लोगों के लिए साल 2018 बेहतरीन रहा होगा तो कुछ के लिए बस सामान्य और कुछ लोग बस इस साल के बीत जाने का इंतजार कर रहे होंगे। ऐसे में साल 2019 आपके लिए कैसा रहनेवाला है, यह बता रहे हैं न्यूमरोलॉजिस्ट पिनाकी मिश्रा।
Numerology 2019 Annual Predict: No Zodiac No Horoscope, Know the Date of Birth
1/9अंकों के तालमेल का मिलेगा लाभ
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1,10, 19 और 28 तारीख को होता है, उनका मूलांक 1 होता है। इस साल आपके मूलांक के साथ वार्षिक अंक का तालमेल बन रहा है और आप पूरे साल उठाएंगे अंकों के इस तालमेल का लाभ। सूर्य और बुध का यह मेल आपके अंदर अथाह बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास का विकास करेगा, जिससे इस वर्ष आप हर समस्या पर विजय पाएंगे। इस साल आप किसी नए व्यापार की शुरूआत कर सकते हैं। नौकरीपेशे से जुड़े लोगों के लिए साल के अंत तक पदोन्नति के बन सकते हैं। बाहरी खान-पान से जितना संभव हो दूर रहें।
2/9बस इतना ध्यान रखें और तरक्की पाएं
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को होता है, उनका मूलांक 2 होता है। इस मूलांक के लोग इस वर्ष कल्पनाशीलता से परिपूर्ण रहेंगे। साथ ही आपको ध्यान रखने की जरूरत है कि आप अत्यधिक कल्पनाशीलता के कारण अपनी कार्यक्षमता को प्रभावित कर सकते हैं। अगर इस कल्पनाशीलता पर लगाम लगाकर आगे बढ़ेंगे तो आप बहुत अधिक तरक्की कर सकते हैं। न केवल प्रमोशन बल्कि प्रशंसा भी प्राप्त करेंगे। आपके व्यक्तिगत जीवन में पारिवारिक मतभेद आपकी कार्यक्षमता को भी प्रभावित कर सकते हैं, इससे बचना जरूरी है। कफ जनित समस्याओं से सतर्कता बरतें।
3/9 व्यवसाय और व्यापार से जुड़े लोगों को विशेष लाभ
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को होता है, उनका मूलांक 3 होता है। इस साल वार्षिक मूलांक के साथ आपके अंक का जबरदस्त तालमेल बन रहा है और आपको पूरे वर्ष अंको के इस तालमेल का लाभ मिलेगा। वर्ष की शुरूआत धीमी रहेगी पर मार्च के बाद जीवन अचानक से गतिशील होता चला जाएगा। मार्च के बाद नए संपर्क बनेंगे और इन संपर्कों के बल पर लंबे समय से अटके हुए कई महत्वपूर्ण काम पूरे होंगे। व्यापार-व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए वर्ष के शुरूआती छह महीने मुनाफा लेकर आ रहे हैं। लेकिन अंतिम के छह महीनों में किसी नए कार्य का प्रारंभ न करें।
4/9 आर्थिक पक्ष रहेगा मजबूत, होता रहेगा धनलाभ
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 और 31 तारीख को होता है, उनका मूलांक 4 माना जाता है। उस मूलांक के लोगों के लिए नया यानी वर्ष 2019 आर्थिक दृष्टिकोण से लाभप्रद होगा। लेकिन इस अंक के लोगों को अनावश्यक मानसिक विचलन से बचना होगा ताकि इनकी कार्यक्षमता प्रभावित न हो। इसलिए जरूरी है कि पूरे वर्ष केंद्रित होकर कार्य करें और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करते चले जाएं। ग्रहों को अपने अनुकूल करने के लिए प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को काली मंदिर में नारियल चढ़ाएं और घी का एक दीपक भी जलाएं। आप पर माता की कृपा होगी।
5/9 नौकरी और व्यापार, दोनों में हैं लाभ के योग
अंकज्योतिष में 5, 14 और 23 तारीख को जन्मे लोग 5 अंक से संचालित होते हैं। नए वर्ष का मूलांक 3 बन रहा है। ऐसे में 5 और 3 अंकों का यह योग-संयोग आपको पूरे वर्ष शुभ फल देनेवाला साबित होगा। साथ ही आपको व्यावहारिक जीवन और आर्थिक मसलों पर पूरे वर्ष विशेष सतर्कता बरतनी होगी, तभी यह साल आपके लिए खुशनुमा साबित होगा। आदित्य ह्रदय स्रोत का पाठ आपके लिए पूरे वर्ष सुरक्षा कवच जैसा लाभ देगा। अगर रोज पाठ करने में असमर्थता हो तो प्रत्येक रविवार को ही एक पाठ कर लिया करें। सूर्यदेव कृपा करेंगे।
6/9 आपके लिए मिला-जुला रहेगा यह साल
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15, और 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 है। यह मूलांक इस साल वार्षिक अंक 3 से पूरी तरह से तालमेल खाता है। महत्वाकांक्षी योजनाओं पर क्रियांन्वयन साल के प्रारंभ से ही शुरू हो जाएगा। जो काम पूर्व के वर्षों से अधूरे थे, वो सारे काम इस साल पटरी पर आते नजर आएंगे। व्यापारियों के लिए व्यापारिक दृष्टिकोण से प्रथम छह महीने मुनाफाकारक हैं। लेकिन आपको मानसिक विचलन से बचाव अपेक्षित है। प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को देवी सूक्त का एक पाठ कर लिया करें। मां की कृपा आप पर होगी।
7/9 दिल से नहीं बल्कि दिमाग से जिएं इस साल
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को होता है, उनका मूलांक 7 होता है। वार्षिक अंक 3 के साथ आपके तालमेल की जो स्थिति बन रही है, उसके कारण मानसिक विचलन और भविष्य की बातों से पूरे वर्ष किनारा रखना ही उचित होगा। नए वर्ष में इस अंक के जातकों को भौतिक सुख-सुविधा तो प्राप्त होगी पर भावनात्मक चोट लगने की भी पूर्ण संभावना है। इसलिए इस अंक के जातकों को इस वर्ष दिल से नहीं बल्कि दिमाग से जीना चाहिए। पूरे वर्ष देवी सूक्त का नियमित पाठ पाठ करने से आपको विशेष लाभ होगा।
8/9 इन लोगों के सपने हो सकते हैं साकार
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को होता है, उनका मूलांक 8 होता है। इस मूलांक के लोगों का वार्षिक मूलांक 3 के साथ सामान्य तालमेल बन रहा है। लेकिन नए वर्ष में अंकों और ग्रहों का संयोग आध्यात्मिक दृष्टिकोण से उपलब्धियां दिलानेवाला साबित होगा। व्यवहारिक जीवन में आर्थिक मसलों पर पूरे वर्ष विशेष सतर्कता अपेक्षित है। अपनी भावनाओं पर यदि काबू रखेंगे तो नया वर्ष सुख एवं शांति प्रदान करनेवाला साबित होगा। प्रतिदिन एक माला गायत्री मंत्र का जप पूरे वर्ष आपके जीवन मे आनेवाली सारी संभावित समस्याओं को दूर करता चला जाएगा।
9/9इस एक काम से साल बनेगा यादगार
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को होता है, उनका मूलांक 9 होता है। नया वर्ष 9 मूलांकवालों के लिए मिश्रित फलदायक साबित होगा। वर्ष के अंक 3 के साथ आपके अंग का योग-संयोग आपके लिए मानसिक विकेंद्रीकरण का कारण बनता है। भविष्य की चिंताओं और कल्पनाओं से विशेष किनारा रखें अन्यथा मानसिक अवसाद के शिकार हो सकते हैं। विवाह के लिए प्रयत्नशील जातकों के लिए मई और जून का समय विशेषरूप से अनुकूल साबित होगा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से नस-नाड़ियों से संबंधित समस्याओं से विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। हर सप्ताह शुक्रवार को श्री सूक्त का एक पाठ करें। आपको लाभ होगा।
साभार: एनबीटी