जींद। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय राष्ट्रीय लोक दल (आईएनएलडी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला ने बुधवार को अपने बड़े बेटे अजय सिंह चौटाला को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस निष्कासन ने पार्टी को एक ऐसे कगार पर धकेल दिया है और जहां पार्टी का विभाजन काफी करीब माना जा रहा है क्योंकि अजय और उनके छोटे भाई अभय, जो कि हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं, के बीच सुलह का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है।
Om Prakash Chautala showed the elder son the way out, the party’s partition was fixed!
आईएनएलडी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने बुधवार को कहा कि 12 नवंबर को ओमप्रकाश चौटाला से हुई मुलाकात के बाद अजय को प्रधान महासचिव पद से हटाने और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय चौटाला के छोटे भाई अभय चौटाला भी मौजूद थे। अरोड़ा ने 17 नवंबर को चंडीगढ में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई है। गौरतलब है कि 17 नवंबर को जींद में अजय चौटाला ने प्रदेश कार्यकारिणी बुलाने को ऐलान कर रखा है। अजय चौटाला के निलंबन के बाद अब एकजुटता के सभी दरवाजे बंद हो गए हैं।
‘भाई ने मुझे दुर्योधन और भतीजे ने जयचंद कहा’
प्रेस कॉन्फ्रेस में नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने अपना दर्द बयान किया। अभय चौटाला ने कहा, ‘मुझे दुर्योधन और जयचंद कहा गया और 17 तारीख को मेरी 17वीं करने की बात भी की गई है। हरियाणा में बहुत सारे बुजुर्ग अपनी 13वीं और 17वीं कर लेते हैं, लेकिन मेरे बड़े भाई ने मेरी 17वीं करने की बात की है, जो मेरेलिए सबसे पीड़ादायक है। ये बातें उस भाई ने कहीं, जिसको मैंने हर तरह से ताकत दी है।’
अभय ने दुष्यंत चौटाला का नाम लिए बिना कहा कि पिछले दिनों एक सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आईएनएलडी विधानसभा में बीजेपी की भाषा बोलती है, लेकिन यह बात सभी जानते हैं कि मैंने और पार्टी के विधायकों ने खास मुद्दे उठाए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने स्पीकर को बाध्य किया है कि जनहित के मुद्दों पर बहस होनी चाहिए। मैंने कभी यह बात नहीं कही कि सीएम मैं बनूंगा या दुष्यंत बनेगा। मैंने हमेशा यही कहा कि नारे ऐसे मत लगाओ जिससे गलतफहमी पैदा हो जाए। मेरे और अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में लोग इनेलो से जुड़े हैं और पार्टी मजबूत हुई है।’
रैली फ्लॉप करने की रणनीति बनाई
ओमप्रकाश चौटाला के छोटे बेटे अभय चौटाला और अशोक अरोड़ा ने अब अजय चौटाला की 17 नवंबर को जींद में होने वाली रैली को फ्लॉप करने की रणनीति बनाई है। जींद की बैठक को सिरे से खारिज करते हुए अशोक अरोड़ा व अभय चौटाला ने कहा कि उन्होंने 17 नवंबर को ही चंडीगढ़ में पार्टी के सभी विधायकों,पूर्व विधायकों, सांसदों, पूर्व सांसदों व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक बुलाई है। जिसमें शामिल होने के लिए सभी प्रतिनिधियों को पत्र भेजा जा रहा है।
इस बैठक में पार्टी द्वारा आगामी रणनीति पर मंथन किया जाएगा।इस बीच अभय सिंह चौटाला ने अजय सिंह का साथ देने वाले विधायकों को भी मीडिया के माध्यम से कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जो विधायक आईएनएलडी के खिलाफ किसी दूसरे संगठन या दूसरे नेता के साथ जाते हैं तो वह उन्हें इस बारे में लिखित रूप से सूचित करें। जिसके आधार पर विधानसभा से उनकी सदस्यता को ही खारिज करवा दिया जाएगा। अभय ने विधायकों को साफ संकेत दिए कि वह 17 की बैठक में शामिल हो जाएं नहीं उन्हें भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने में कोई गुरेज नहीं किया जाएगा।