मुंबई
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आज अमिताभ का 77वां जन्मदिन है। अमिताभ बच्चन अपनी बेटी के बेहद करीब हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर श्वेता बच्चन ने एक प्यारा सा मैसेज पोस्ट किया है।
श्वेता बच्चन ने अमिताभ के साथ की एक तस्वीर शेयर की है। श्वेता ने इस दौरान लहंगा पहना हुआ है वहीं अमिताभ बच्चन कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने पगड़ी भी बांधी है। श्वेता ने लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।’
बॉलीवुड के शहंशाह को उनके फैंस लगातार जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस दौरान फैंस उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। अमिताभ भी अपने फैंस का शुक्रिया कहना नहीं भूले। उन्होंने लिखा- ‘मेरी अपार कृतज्ञता और उनके प्रति आभार जो अपनी शुभकामनाएं मुझे भेज रहे हैं। हर किसी को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद कहना संभव नहीं है लेकिन आप में से हर कोई मेरे दिल में रहता है। ढेर सारा प्यार। अनेक अनेक धन्यवाद।’