मंदसौर/भोपाल । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को यहां घोषणा की कि मध्य प्रदेश में जिस दिन कांग्रेस की सरकार आएगी, उसके 10 दिन के अंदर प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। मंदसौर की पिपलिया मंडी में ‘किसान समृद्धि संकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘जिस दिन मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी, 10 दिन गिनना। मैं गारंटी से कहता हूं कि 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ हो जाएग। 11 दिन नहीं लगेंगे।’ उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार देश के किसानों का 70,000 करोड़ रुपया माफ कर चुकी है।
On the day the Congress government comes to power, the debt of farmers will be waived within ten days
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ंिसह चौहान के दिल में हिन्दुस्तान के किसानों के लिए इतनी सी भी जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि इनके राज में किसानों का एक रुपया भी माफ नहीं किया जाता है। बता दें कि मंदसौर में आज ही के दिन एक साल पहले किसानों के ऊपर पुलिस ने गोलीबारी की थी, जिसमें 6 किसानों की मौत हो गई थी। राहुल गांधी ने कहा कि आप गांव-शहर जाएं, सड़कों पर उतरें। क्योंकि जो भी जनता के पास जाएगा, जो जनता से मिलेगा, जो भी एमपी की मिट्टी पर चलेगा, उसी की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं को निर्मम तरीके से मारा गया, ये एक हत्या है। राज्य रकार को जल्द से जल्द सख्त कारवाई करनी चाहिए थी। मगर सूबे के मुख्यमंत्री चुप्पी साधे तमाशा देख रहे हैं। एक साल हो गया। किसानों को न्याय नहीं मिला। मध्यप्रदेश में इसी साल नवंबर में विधान सभा चुनाव भी होने हैं। वैसे विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की ये रैली राजनीतिक रूप से भी अहम मानी जा रही है।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मंदसौर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर किसानों का कर्ज 10 दिन में माफ करने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे प्रदेश का हताश किसान का आत्मविश्वास लौटेगा और आत्महत्या करने की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सभा में उपस्थित भीड़ ने शिवराज सरकार को बता दिया है कि अब प्रदेश की जनता और किसान सत्ता की भय दिखाने से नहीं रूकेंगे।