राम मंदिर निर्माण में देरी पर आरएसएस ने कसा तंज, भैयाजी जोशी ने कहा- अब 2025 में होगा निर्माण

0
202

प्रयागराज। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में देरी को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर चुका है। अब संगठन के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने इशारों-इशारों में मोदी सरकार पर तंज कसा है। भैयाजी जोशी ने कहा कि अब राम मंदिर का निर्माण 2025 में होगा। इस बीच, प्रयागराज कुंभ में आज आरएसएस-विहिप की अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर बैठक चल रही है।
On the delay in the construction of the Ram temple, the RSS has said that Tanaj, Bhaiyaji Joshi will now be constructing in 2025
भैयाजी जोशी के बयान को केंद्र की एनडीए सरकार पर निशाना माना जा रहा है। भैयाजी जोशी ने यूपी के प्रयागराज में कहा, ‘1952 में सोमनाथ मंदिर की स्थापना के साथ देश गति से आगे बढ़ा, 2025 में राम जन्मभूमि के ऊपर मंदिर बनने के बाद फिर इस दिशा को और गति प्राप्त होने वाली है।’

‘बिना अध्यादेश राम मंदिर का निर्माण संभव नहीं’
उन्होंने आगे कहा, ‘अयोध्या के मंदिर निर्माण के बाद देश अगले 150 सालों के लिए पूंजी प्राप्त करेगा।’ उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि बिना अध्यादेश के राम मंदिर का निर्माण संभव नहीं है। भैयाजी जोशी के बयान को बीजेपी सरकार पर तंज के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि भैयाजी जोशी इससे पहले भी सरकार से नाराजगी जता चुके हैं।

नए साल के मौके पर दिए गए इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी के राम मंदिर मामले में फिलहाल अध्यादेश न लाने के बयान पर भैयाजी जोशी ने कहा था कि आरएसएस अपने रवैये पर अडिग है कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए कानून पारित किया जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें पीएम मोदी के बयान के बारे में नहीं पता है, लेकिन देश में हर कोई चाहता है कि राम मंदिर का निर्माण हो।