भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिये 28 नवंबर को सूबे के मतदाता अपने मत के जरिये प्रत्याशियों की सियासी किस्मत पर मुहर लगाएंगे। इन प्रत्याशियों की सियासी किस्मत से 11 दिसंबर को पर्दा उठेगा, जब चुनाव के परिणाम आयेंगे। इस बार सूबे का सियासी दंगल कई मायनों में रोचक और अहम है क्योंकि इस बार प्रदेश के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
On the interest of the legends in the political arena, who will be heavily on whom, 11 will run
इनमें सबसे बड़ा नाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का है क्योंकि सीएम के सामने इस बार कांग्रेस के दिग्गज नेता अरुण यादव मैदान में हैं। यही वजह है कि बुधनी सीट पर मुकाबला कांटे का माना जा रहा है। सीएम के अलावा भी कई ऐसे दिग्गज हैं, जो सूबे की सियासत में खासा रसूख रखते हैं। जिनमें होशंगाबाद सीट पर कांग्रेस से सरताज सिंह बीजेपी के सीतासरन शर्मा को ललकार रहे हैं।
वहीं, बुंदेलखंड की दमोह सीट पर शिवराज सरकार में मंत्री जयंत मलैया को बीजेपी के पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया कड़ी टक्कर दे रहे हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राहुल सिंह भी पूरे दमखम और लोधी बोट बैंक पर नजर गड़ाये हैं। दरअसल, आज वोटर सभी प्रत्याशियों की सियासी किस्मत ईवीएम मैं बंद कर रहे हैं,11 दिसंबर को साफ होगा कि किस दिग्गज की किस्मत चमकी और किसकी फीकी पड़ी। खास बात ये है कि इन दिग्गजों में बीजेपी-कांग्रेस के महारथी भी शामिल हैं।
सियासी रण में दांव पर इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा
शिवराज सिंह चौहान बुधनी
अरुण यादव बुधनी
अजय सिंह चुरहट
यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी
जयवर्धन सिंह राघौगढ़
लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा
सरताज सिंह होशंगाबाद
सीतासरन शर्मा होशंगाबाद
गोपाल भार्गव रहली
भूपेंद्र सिंह खुरई
नरोत्तम मिश्रा दतिया
रुस्तम सिंह मुरैना
अर्चना चिटनीस बुरहानपुर
लालसिंह आर्य गोहद
जयंत मलैया दमोह
कृष्णा गौर गोविंदपुरा
आकाश विजयवर्गीय इंदौर-3
सुरेंद्र पटवा भोजपुर
सुरेश पचौरी भोजपुर
राजेंद्र शुक्ला रीवा
गोविंद सिंह लहार
अनूप मिश्रा भितरवार
संजय पाठक विजयराघवगढ़
आरिफ अकील भोपाल उत्तर
हेमंत कटारे अटेर