इन्डियन आइडल की तर्ज पर भोपाल की रंजीता अशेष ने युवा कवियों के लिए क्षितिज ग्रुप की धमाकेदार शुरूआत की

0
939

दिल्ली के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज(डी यू) में क्षितिज ग्रुप का पहला प्रमोशनल इवेंट सम्पन्न।कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज के प्रिंसिपल श्री जी के झा के उद्बोधन के साथ हुई। संस्थापक श्रीमती रंजीता अशेष जी ने उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया। रंजीता जी भोपाल की निवासी हैं।तत्पश्चात रंजीता अशेष ने क्षितिज के बारे में बताया कि किस तरह यह कवियों के चौतरफा विकास के लिये कार्यरत है, जिसमें कविता के साथ साथ ग्रूमिंग और मोटिवेशन पर भी कार्य किया जाता है।
On the lines of Indian Idol, Ranjita Sashesh of Bhopal launched a terrific start of the Horizon group for young poets.
कार्यक्रम कई भागों में बंटा हुआ था। जिसमें विद्यार्थियों के लिए कविता, ग्रूमिंग , मोटिवेशन की कार्यशाला के लिए क्रमश: जया श्रीवास्वत जी, एजुके शनिस्ट नीतू शर्मा जी एवं लेखिका और कॉन्सुलर रंजीता नाथ घई जी उपस्थित रहीं। साथ ही क्षितिज संस्था के कवियों सोनिल सिंह, शुभी मिश्रा, कमल तोमर, अवधेश कन्नौजिया का काव्य पाठ हुआ। संचालन प्रिंस कालरा ने किया। इसके अतिरिक्त कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए एक मजेदार काव्य प्रतियोगिता भी रखी गयी, जिसमें उनकी कविता, शैली, परफॉर्मेंस के आधार पर तीन विजेता चुने गए।

विजेता प्रतिभागियों को क्षितिज की तरफ से ट्राफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए आगे आने का मौका दिए जाने का आश्वासन भी दिया गया। क्षितिज के इवेंट मे ,कविता के स्वरूप को, युवाओं के लिए और बेहतर बनाने की एक सफल कोशिश की गई । मुंजाल यूनिवर्सिटी में हमारे दूसरे प्रचार संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ये आयोजन सवेरा नामक गैर सरकारी संस्था के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को मौका दिया गया काव्य से जुड़ने का।

कवियों को सुन उनसे प्रेरित होने का। कार्यक्रम के अंत तक बच्चों का उत्साह देखने लायक था।कार्यक्रम की शुरूआत श्रीमती रंजीता अशेष, डॉ. शेफाली गुप्ता, मिसेज इंडिया क्लासिक राधिका पाल, कर्नल श्याम, कर्नल मोहित बावा एवं डॉ दीप्ति शर्मा द्वारा दीये को प्रज्वलित कर के की गई। इसके पश्चात सवेरा के बच्चों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसमे उन्होने अपने नृत्य एवं गायन कौशल की झलक प्रस्तुत करी। पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों का उत्साह देखने लायक था।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को काव्य का तड़का लगाते हुए क्षितिज समूह के विषेशज्ञों ने सभी के साथ अपना अपना ज्ञान और अनुभव भी सांझा किया। मिसेज इंडिया क्लासिक राधिका पाल ने बड़े ही उत्कृष्ट तरीके से बताया कि सुन्दरता से भी अधिक महत्वपूर्ण होती है सजीलता। और महत्वपूर्ण होता है कि कैसे आप किसी सामूहिक मंच पर खुद को दशार्ते हैं। दर्शकों के साथ आपका जुड़ाव आपके काव्य को एक अलग आयाम पे ले जाता है। इसके बाद दर्शकों को मौका मिला कर्नल श्याम के अनुभव से सीखने का।

उनका कहना बस इतना था कि अच्छा लिखने के लिए अति आवश्यक है कि पहले आप पढ़ें। क्योंकि पढ़ने से ना केवल आपकी सोचने की क्षमता का विकास होता है अपितु आपकी शब्दावली भी मजबूत होती है। तत्पश्चात डॉ शेफाली गुप्ता ने सकारात्मकता को एक कवि का गहना बताते हुए कहा कि एक कवि के लिए जरूरी है कि वो हर परिस्थिति का सामना सकारात्मक रहते हुए करें और जिÞन्दगी में कभी हार ना मानें।

ये अपनी शैली का मुंजाल यूनिवर्सिटी में आयोजित प्रथम कार्यक्रम था जिसमें विद्यार्थियों के लिए कविता, ग्रूमिंग , मोटिवेशन (ॠ ट ढ) की कार्यशाला आयोजित की गयी थी। साथ ही क्षितिज संस्था के कवियों अभिषेक मिश्रा, अंश रजोरा, रमनदीप सिंह सहगल, सुनील सिंह चौधरी, प्रिंस कालरा, अनुराग प्रताप सिंह परिहार एवं शुभांग डिमरी का काव्य पाठ हुआ। इस कार्यक्रम को बखूबी संचालित किया यूनिवर्सिटी के ही छात्र और क्षितिज के बेहद सक्रिय सदस्य मधुर गर्ग ने। इसके अतिरिक्त कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए एक मजेदार प्रतियोगिता भी रखी गयी, जिसमें उनकी कविता, शैली, परफॉर्मेंस और दर्शकों के मतदान के आधार पर तीन विजेता चुने गए। विजेता प्रतिभागियों को क्षितिज की तरफ से सम्मनित करते हुए आगे आने का मौका दिए जाने की घोषणा भी की।

कार्यक्रम के अंत में सवेरा संस्था के बच्चों को दिवाली के उपलक्ष्य में उपहार भेंट किए गए और पारितोषिक वितरण समारोह के साथ इस अति विशिष्ट कार्यक्रम को अंजाम दिया गया।इस तरह क्षितिज अपने सफर में निरंतर आगे बढ़ता चला जा रहा है। क्षितिज की कविताओं को आम जनता तक नए अवतार मे पहुँचाने की कोशिश काफी सराहनीय है।