मुरैना में कर्फ्यू के दौरान एक घंटे की छूट, पूर्व नपा अध्यक्ष पर मामला दर्ज

0
816

मुरैना। भारत बंद में हुई हिंसा के बाद प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने बैठक की। जिसमें यह तय किया गया कि बुधवार 4 अप्रैल को भी कर्फ्यू जारी रहेगा। मुरैना में कर्फ्यू के दौरान सुबह 10 से 11 बजे तक छूट दी जाएगी। साथ ही स्कूल-कॉलेजों को भी बुधवार को बंद करने के आदेश दिया गया है।

कमिश्नर एम.के. अग्रवाल और आईजी संतोष सिंह कलेक्टर भास्कर लक्षकार और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बैठक में शामिल रहे। बैठक में यह तय किया गया कि बुधवार शाम तक भी कर्फ्यू जारी रहेगा, बुधवार की सुबह 10 बजे से 11 बजे तक 1 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी जायेगी। ताकि लोग जरूरत का सामान खरीद सके। 

1200 अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज
कलेक्टर के आदेश जारी किया है कि, इस बीच स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी। साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद रहेगी। मुरैना बंद के दौरान शहर में रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त करने तथा पुलिस फोर्स पर पथराव और गोलियां चलाने के मामले में कोतवाली और रेलवे पुलिस ने 1200 अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सहित 11 पर केस दर्ज
कोतवाली पुलिस ने पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश कथूरिया सहित सिंगल बस्ती के 11 लोगों को नामजद मामला दर्ज किया है और 300 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं जीआरपी पुलिस ने 900 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित रेलवे एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।