देवास और मंदसौर में मिले एक-एक पॉजिटिव मरीज, इंदौर में तीन की मौत

0
433

TIO देवास

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों और इससे होने वाली मौत की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। इंदौर में देर रात कोरोना से तीन मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। इनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल है, इसी के साथ इंदौर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 30 हो गया है। उधर देर रात मंदसौर में एक युवती के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। देवास जिले के टोंकखुर्द में भी एक 34 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित निकला है। प्रदेश के सभी इलाकों में लॉक डाउन को लेकर सख्ती बरती जा रही है।

देवास जिले में एक और निकला कोरोना पॉजिटिव

देवास जिले के टोंकखुर्द के एक 34 वर्ष के व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। शुक्रवार देर रात प्राप्त हुई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ। अमलतास अस्पताल में भर्ती मरीज की हालात ठीक है। वह इंदौर के डकाचिया की एक कंफनी में स्वयं का लोडिंग ऑटो चलाने का काम कर रहा था। 16 मार्च तक इंदौर में काम करता रहा है, 25 मार्च से उसकी तबीयत खराब हुई थी। वहीं इसके संक्रमित होने की आशंका है। रात को प्रशासन ने 22 लोगों को चिन्हित किया है। अनुविभागीय अधिकारी अंकिता जैन ने बताया कि 3 किलोमीटर का एरिया सील कर दिया गया है, सभी को घरों में रहने की हिदायत दी है। पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ बाहर निकले वालो पर कार्यवाही कर रहा है।

मंदसौर में एक युवती कोरोना पॉजिटिव, रात में लगाया कर्फ्यू

मंदसौर शहर में आखिरकार कोरोना वायरस ने दस्तक दे ही दी। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 2 बजे पहुंची रिपोर्ट के बाद कलेक्टर ने तत्काल कर्फ्यू लगा दिया। युवती 6 अप्रैल से ही क्वॉरेंटाइन सेंटर पर है। वह पुणे से मंदसौर पहुंची थी। इसके बाद युवती के नगर पालिका कॉलोनी और रामटेकरी स्थित निवास की एक-एक गली पूरी तरह बंद कर दी गई है। रात में ही कलेक्टर मनोज पुष्प ने कर्फ्यू की घोषणा कर गोल चौराहा और राम टेकरी क्षेत्र के कुछ हिस्से को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है। प्रशासन ने युवती व परिवार के संपर्क में आए 24 लोगों को पहले से ही चिन्हित कर रखा है। आज लगभग 24 सैंपल भेजे जाएंगे।

इंदौर में कोरोना से तीन और मौत की पुष्टि, आंकड़ा 30 तक पहुंचा

इंदौर शहर में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण 7 लोगों की मौत हो गई। देर रात जारी रिपोर्ट में 3 और मौतों की पुष्टि की गई है। इनको मिलाकर इंदौर शहर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 30 पहुंच गई है। शुक्रवार शाम तक जहां 4 मौत की पुष्टि हुई थी। वहीं इंदौर मेडिकल कॉलेज ने शनिवार अलसुबह 4 बजे तीन और मौत की पुष्टि की, इसमें से एक की मौत 8 अप्रैल को हुई थी। जबकि दो की मौत 10 अप्रैल को हुई थी। शुक्रवार को कोरोना वायरस से प्राइवेट प्रैक्टिशनर डॉक्टर की मौत हो गई। गुरुवार को भी इंदौर में एक निजी चिकित्सक की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई थी।