TIO, नई दिल्ली
प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus अपने टेलीविजन को लेकर लंबे समय से चर्चाओं में है। हालांकि अब इसका इंतजार खत्म होने वाला है। 26 सितंबर 2019 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी के एरिना में OnePlus TV लॉन्च किया जाएगा। इसी लॉन्च इवेंट में फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 7T को भी लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं इस टीवी से जुड़ी कुछ खास बातें…
पॉप-अप स्टोर्स
इस इवेंट में टीवी और स्मार्टफोन को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी पॉप-अप स्टोर्स की व्यवस्था भी करेगी। जहां यूजर्स इन प्रोडक्टस की तकनीक का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। कंपनी OnePlus TV और OnePlus 7T स्मार्टफोन के लिए भारत के 8 शहरों में पॉप-अप स्टोर्स स्थापित कर रही है, जिसे यूजर्स के लिए 27 सितंबर 2019 को दोपहर दो बजे खोला जाएगा।
इस सेल में मिलेंगे प्रोडक्ट
26 सितंबर को OnePlus TV और OnePlus 7T स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद ये दोनों प्रोडक्ट Amazon India की वेबसाइट पर मिलना शुरू होंगे। बता दें कि 26 सितंबर से ही Amazon की वार्षिक Great Indian Festival Sale शुरु होगी। चूंकि Amazon की ये सेल 29 सितंबर तक चलेगी, इसलिए माना जा रहा है कि OnePlus TV या OnePlus 7T की बिक्री सेल के आखिरी दिन हो सकती है।
OnePlus TV की कीमत की बात करें तो माना जा रहा है कि यह एक प्रीमियम टीवी होगा। इसकी कीमत 80 हजार रुपए से अधिक हो सकती है। आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने रिमोट और टीवी के बैक की तस्वीर पोस्ट की थी।
OnePlus TV में 55 इंच का 4K QLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस टीवी में हाई ऑडियो क्वॉलिटी के लिए 50 वॉट आउटपुट के साथ 8 स्पीकर दिए जाएंगे। यह टीवी डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन तकनीक से लैस होगा।
यह एंड्रॉयड टीवी के ऑप्टिमाइज्ड वर्जन पर चलेगा। OnePlus TV में Google assistant, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और Google Play जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। वहीं गूगल असिस्टेंट की मदद से आप OnePlus TV पर कई तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि कंपनी पहले ही OnePlus TV रिमोट की एक तस्वीर को साझा कर चुकी है, तस्वीर में रिमोट पर गूगल असिस्टेंट बटन की झलक देखने को मिली थी।
वहीं हाल ही में कंपनी के सीईओ और फाउंडर Pete Lau ने ट्विटर पर इस टीवी से जुड़ा एक टीजर पोस्ट किया है। ट्वीट में लाऊ ने फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें आने वाली स्मार्ट टीवी के स्टैंड की हाई क्वॉलिटी दिखाई दे रही है। ट्वीट की गई पहली फोटो में स्टैंड के साथ डिस्प्ले पैनल और दूसरी फोटो में मेटल के बने स्टैंड का क्लोज-अप शॉट दिखाया गया है। दोनों ही फोटोज में ओवल शेप का मेटल बेस दिख रहा है, जो टीवी के बैक में स्टैंड के साथ जुड़ जाएगा।
इसके अलावा पीट लॉ ने एक टीजर शेयर किया था, जिसके अनुसार वनप्लस के स्मार्टफोन को नए टीवी के लिए रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। कंपनी के सीईओ लाऊ ने के अनुसार टीवी में 5G कनेक्टिविटी, एआई, वीआर और एआर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।