कंगना राणावत पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज

0
240

TIO MUMBAI

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बेलवंशी ने फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत के द्वारा देश की आजादी को लेकर दिए गए बयान के विरोध में मुंबई पुलिस की वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।

छिंदवाड़ा के कुंडाली में रहने वाले सुभाष बेलवंशी ने ग्रेटर मुंबई पुलिस की वेबसाइट पर ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कराते हुए लिखा है कि एक टीवी चैनल के इंटरव्यू के दौरान कंगना राणावत ने जो बयान देश की आजादी को लेकर दिया है, वह भारत के वीर सपूतों का अपमान है। अपनी शिकायत में सुभाष बेलवंशी ने तत्काल मुंबई पुलिस से कंगना राणावत खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है।

कंगना राणावत के द्वारा दिए गए बयान को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी सुभाष बेलवंशी ने शर्मनाक बताते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि कंगना का यह बयान सभी देशभक्तों का अपमान करना है। ऐसी अभिनेत्री के खिलाफ तत्काल पुलिस को एक्शन लेकर FIR दर्ज करना चाहिए।