मध्य प्रदेश से सिर्फ इंदौर को मिली 5 स्टार रेटिंग

0
298

TIO

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कचरा मुक्त स्टार रेटिंग के रिजल्ट की घोषणा की जिसमें मध्य प्रदेश के इंदौर को 5 स्टार रेटिंग दी गई है। पिछले वर्ष की तरह इंदौर को इस साल भी सेवन स्टार नहीं मिल सका। पिछले वर्ष केवल तीन शहर ही फाइव स्टार पा सके थे। इस बार इनकी संख्या बढ़कर छह हो गई है। 5 स्टार रेटिंग वाले शहरों में छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर, गुजरात के राजकोट और सूरत, कर्नाटक का मैसूर और महाराष्ट्र का नवी मुंबई भी शामिल है। कोरोना वायरस की मार झेल रहे इंदौर शहर के लोगों के लिए यह एक खुशखबर है।

मध्य प्रदेश में किस शहर को मिले कितने स्टार
थ्री स्टार

भोपाल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, कांटाफोड़, कटनी, खरगोन, ओंकारेश्वर, पीथमपुर, सिगरौली और उज्जैन शहर को थ्री स्टार मिले हैं।

एक स्टार

ग्वालियर, सरदारपुर, हातोद, महेश्वर, खंडवा, शाहगंज और बदनावर को एक स्टार मिला है। मध्य प्रदेश के जिन 18 शहरों को स्टार मिले है उनमें से 12 मालवा-निमाड़ के हैं। इंदौर तीन बार देश में सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड पा चुका था, वहां लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या ने शहरवासियों को निराश कर दिया था। इस रेटिंग ने इंदौर के जनप्रतिनिधियों और लोगों के चेहरे पर एक बार फिर मुस्कान ला दी है। मध्य प्रदेश का यह एकलौता शहर है जिसे गारबेज फ्री रेटिंग में फाइव स्टार मिले हैं।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने नई दिल्ली में मंगलवार दोपहर स्टार रेटिंग के परिणाम घोषित किए। मंत्रालय ने इसकी सूचना देशभर के नगरीय निकायों को दे दी है। इंदौर ने पिछले साल की तरह इस बार भी सेवन स्टार रेटिंग के लिए दावा पेश किया था, लेकिन परिणाम आए तो इंदौर को फाइव स्टार रेटिंग से ही संतोष करना पड़ा था।