ताजमहल के अभेद्य सुरक्षा के दावों की खुली पोल, गुंबद पर कई मिनट तक उड़ता रहा ड्रोन

0
161

आगरा। ताजमहल की अभेद्य सुरक्षा के दावों पर बुधवार को सवाल खड़ा हो गया। ताज के मुख्य गुंबद पर कई मिनट तक ड्रोन उड़ता रहा। इससे वहां तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और पुलिस में अफरातफरी मच गई। ताजमहल पर बुधवार सुबह करीब 11 बजे लोगों ने ड्रोन उड़ता देखा। लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही ड्रोन उड़ाने वाला उसे सुरक्षित उतारने के बाद गायब हो गया।
Open poles of claims of impregnable security of Taj Mahal, drone flying over the dome for several minutes
शाम पांच बजे ड्रोन ताजमहल पर दोबारा दिखाई दिया। वह मुख्य गुंबद पर उड़ने के साथ ही ताज के चारों ओर कई मिनट तक घूमता रहा। वहां तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने मोर्चा ले लिया, उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पर्यटन थाने समेत यलो जोन में तैनात फोर्स मौके पर पहुंच गई। तब तक ड्रोन मेहताब बाग की ओर चला गया।

वह पांच मिनट तक ताज और मेहताब बाग के अलावा आसपास के इलाके में मंडराता रहा, फिर ओझल हो गया। उसे कहां से किसने उड़ाया और कहां पर उतारा, इसका पता नहीं लग सका। एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने बताया पर्यटन थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।