दिल्ली हिंसा पर संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन, गृह मंत्री शाह का मांगा इस्तीफा

0
196

नई दिल्ली

संसद का दूसरा बजट सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने दिल्ली हिंसा को लेकर दोनों सदनों में काफी हंगामा किया। संसद परिसर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा। भारी हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं जेडीयू सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के 28 फरवरी के निधन को लेकर सांसदों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस सांसदों से संसद में किया प्रदर्शन

कांग्रेस सांसद जिसमें राहुल गांधी, शशि थरूर और अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं उन्होंने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। सभी दिल्ली हिंसा को लेकर गृह मंत्री शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। बिहार के वाल्मीकि नगर से जेडीयू सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के 28 फरवरी के निधन को लेकर शोक संदेश के बाद सांसदों ने दो मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद लोकसभा दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

टीएमसी सांसदों का विरोध-प्रदर्शन

दिल्ली हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। टीएमसी सांसदों ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है और मुंह पर अंगुली रखे हुए हैं। इनका इशारा है कि कुछ मत देखो, कुछ मत बोलो।

अमित शाह और राजनाथ सिंह पहुंचे संसद

बजट सत्र के दूसरे चरण में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचे।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि उनकी पार्टी दिल्ली हिंसा के मुद्दे को मजबूती से उठाएगी और पूछेगी की हिंसा क्यों हुई। सीपीआई के महासचिव डी राजा ने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली पुलिस की निष्क्रियता को लेकर शाह से जवाब मांगेगी, जो गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है। एनसीपी, सीपीएम, सीपीआई, राजद, डीएमके और आप जैसे दलों के नेता भी हिंसा को नियंत्रित करने में विफल रहने के लिए गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग करेंगे।

दिल्ली हिंसा पर संसद परिसर में प्रदर्शन

दिल्ली में हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान, संजय सिंह और सुशील गुप्ता संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने हाथ में तख्तियां लेकर भाजपा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।