मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज विधायकों ने खोला मोर्चा, कंसाना ने सिंधिया और बाबरिया पर बोला हमला

0
250

भोपाल। सरकार बनने के दो सप्ताह के भीतर ही कांग्रेस के दो विधायकों एंदल सिंह कंसाना और डॉ. हीरा अलावा ने मंत्री नहीं बनाए जाने पर मोर्चा खोला दिया है। कंसाना ने तो सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और एआईसीसी के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया पर हमला किया है। वहीं डॉ. अलावा ने वादा पूरा नहीं होने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से समय मांगा है। उधर, सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरदीप डंग भी मंत्री नहीं बनाए जाने से दुखी हैं।
Opposition MLAs did not create a minister, Opposition Front, Kansana speaks on Scindia and Babariya
मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर नाराज कांग्रेस विधायकों में एंदल सिंह कंसाना और डॉ. हीरा अलावा दूसरे दिन भी खुलकर नाराजगी जता रहे हैं। कंसाना ने कहा कि सिंधिया और बाबरिया ने मिलकर उन्हें मंत्री नहीं बनने दिया। वे इससे दुखी और नाराज हैं। इस संबंध में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव को शिकायत की है। कंसाना ने कहा कि मुरैना जिले से कांग्रेस को छह सीटें मिली हैं, लेकिन एक भी मंत्री नहीं बनाया गया।

वहीं, मनावर से विधायक डॉ. अलावा की नाराजगी भी खत्म नहीं हुई है। अलावा ने कहा है कि उनसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार में हिस्सेदारी का वादा किया था। मंत्री नहीं बनाए जाने के बाद उन्होंने राहुल गांधी से समय मांगा है।

अलावा ने कहा कि राहुल गांधी के साथ चर्चा में राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा भी साथ थे। वे उनके साथ ही गांधी से मुलाकात का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर अभी सरकार में हिस्सेदारी नहीं की गई तो कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में आदिवासी क्षेत्र में नुकसान होगा, क्योंकि जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के युवाओं में कांग्रेस की वादाखिलाफी से आक्रोश है।

डंग भी दुखी
इधर, मंदसौर संसदीय क्षेत्र से जीते एकमात्र कांग्रेस विधायक हरदीप डंग भी दुखी हैं। उन्होंने नईदुनिया से बातचीत में कहा है कि संसदीय क्षेत्र और जातीय समीकरण के हिसाब से उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना था। वे अपनी बात पार्टी में उचित फोरम पर रखेंगे।