भोपाल TIO
भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पांच साल पहले लिया गया लोन अब तक न चुकाने पर अब विधायक की संपत्ति कुर्क होगी. पांच साल पहले भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने 36 करोड़ रुपए का लोन लिया था. 33.45 करोड़ रुपए का लोन नहीं चुकाने पर गिरवी रखी संपत्ति कुर्क की जाएगी. इंदौर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव की कोर्ट ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा की गिरवी रखी संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है.
कोर्ट ने कहा कि गिरवी रखी संपत्ति तुरंत बैंक को सौंपी जाए. बैंक इसकी कुर्की कर लोन की वसूली करेगा. कोर्ट ने लोन लेने वाली संस्था मेसर्स पटवा ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड, लसूड़िया मोरी देवास नाका और जमानतदार मेसर्स स्टार सिटी कंस्ट्रक्शन, सुरेंद्र पटवा, मोनिका पटवा, भरत पटवा, महेंद्र पटवा औऱ फूलकुंवर बाई पटवा को संबंधित संपत्ति बैंक को तुरंत सौंपने का आदेश जारी किया है.