भोपाल। नंदिनी हर्बल केयर प्राइवेट लिमिटेड और भोपाल ब्यूटीशियन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में होटल अमर विलास में एक दिवसीय किन केयर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की 180 ब्यूटीशिन को स्किन केयर करने के लिए लेटेस्ट स्किन ट्रीटमेंट सिखाए गए। सेमिनार में जयपुर से आए स्क्रिन केयर एक्सपर्ट डॉ. मनोज दास ने ब्यूटीशियन को फिट और हेल्दी रखने के लिए केमिकल पील्स की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रेजिडेंट डॉ. सरिता श्रीवास्तव व वाइस प्रेसीडेंट रीता अंबवानी, डॉ. रश्मी सक्सेना, रजनी कृष्णानी और दीक्षा रामनानी ने डॉ. मनोज दास का स्वागत किया।