एयर पोर्ट कॉलोनी में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन

0
513

भोपाल। देबास क्लब द्वारा एयरपोर्ट कालोनी में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया। नए साल में नए जोश और जुनून के साथ जीवन जीने का वादा किया। और इस तरह के आयोजन समय-समय पर करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर इंदु वासवानी, हीना नारायणी, सानिया विधानी, अनुपमा गिरधानी, अंजली अहूजा उपस्थिति रहीं।